'ड्रीम गर्ल 2' में बड़ी भूमिका निभाना चाहते थे परेश रावल, बोले- लालची होते हैं अभिनेता
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार परेश रावल इन दिनों अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में हैं।
यह 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है, जो रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इस फिल्म में अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीतने वाले परेश पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए हैं।
अब अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म में बड़ी भूमिका निभाना चाहते थे।
बयान
क्या कहना है परेश का?
न्यूज 18 संग बातचीत के दौरान परेश ने बताया कि वह चाहते हैं कि वह कॉमेडी में लंबे समय तक स्क्रीन पर दिखे। अभिनेता का कहना है कि फिल्म में उनकी भूमिका अच्छी है, लेकिन आयुष्मान जितनी बड़ी नहीं है।
वह कहते हैं कि यदि किसी खराब फिल्म में कम जगह मिले तो अच्छा होता है, लेकिन 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्म, राज शांडिल्य जैसे निर्देशक और आयुष्मान जैसे अभिनेता हो तो सब लंबे समय तक स्क्रीन पर रहना चाहेंगे।
बयान
कॉमेडी फिल्म की अच्छी स्क्रिप्ट मिलना मुश्किल
परेश अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, "मुद्दा यह है कि जब कॉमेडी की बात आती है तो आपको अक्सर अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलती हैं। यह बहुत मुश्किल है। ऐसी स्थिति में आप एक अच्छी कॉमेडी फिल्म में बड़ी भूमिका निभाना चाहेंगे।"
परेश का कहना है कि वह भी किसी अन्य अभिनेता की तरह बेहतर प्रदर्शन करने की गुंजाइश रखते हैं और बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं। आखिरकार सभी अभिनेता काम के लिए लालची होते हैं।
विस्तार
इस वजह से बने 'ड्रीम गर्ल 2' का हिस्सा
बीते दिनों परेश ने खुलासा किया था कि उन्हें सीक्वल पसंद नहीं हैं। ऐसे में अब उन्होंने 'ड्रीम गर्ल 2' का हिस्सा बनने की वजह बताई।
उन्होंने कहा, "मैं ड्रीम गर्ल फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना चाहता था। मुझे एकता कपूर के साथ काम करने का अवसर मिला, जो मुझे पहले नहीं मिला था। एक निर्माता के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं।"
साथ ही अभिनेता ने बताया कि वह आयुष्मान और राज के साथ भी काम करना चाहते थे।
जानकारी
इतना हुआ फिल्म का कारोबार
'ड्रीम गर्ल 2' ने पहले दिन शानदार शुरुआत की थी तो बीते कुछ दिनों से इसकी कमाई में घटती-बढ़ती नजर आ रही थी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म सोमवार को 3 करोड़ की कमाई करने के साथ ही 90 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगी।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे परेश
परेश अब जल्द ही अपनी सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हेरी फेरी' की अगली किस्त में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग सितंबर में शुरू होगी।
इस फिल्म में एक बार फिर परेश, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तिकड़ी धमाल मचाएगी, जिसके लिए प्रशंसक काफी उत्सुक हैं।
इसके बाद वह 'वेलकम टू द जंगल' में डॉक्टर घुंघरू की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में परेश के साथ अक्षय, सुनील, अरशद वारसी और संजय दत्त शामिल होंगे।