
झारखंड में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 2 इनामी माओवादियों को किया ढेर
क्या है खबर?
झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
सुरक्षा बलों के जवानों ने मुठभेड़ में माओवादी समूह झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के प्रमुख और 10 लाख रुपये के इनामी वांछित पप्पू लोहरा समेत 2 माओवादियों का मार गिराया।
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद दोनों माओवादियों के शव बरामद कर लिए हैं। दूसरे माओवादी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
अभियान
सुरक्षा बलों को कैसे मिली सफलता?
पलामू के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) वाईएस रमेश ने बताया कि लोहरा और उसके साथियों के जंगल में होने की गुप्त सूचना मिलने पर लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
इस दौरान माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में लोहरा समेत 2 की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सफलता
गत दिनों मुठभेड़ में हुई थी शीर्ष माओवादी नेता बसवराजू की मौत
सुरक्षा बलों को यह सफलता गत दिनों नारायणपुर में शीर्ष माओवादी नेता नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू की मौत के कुछ ही दिनों बाद मिली है।
बसवराजू पूर्व केंद्रीय सैन्य आयोग प्रमुख और माओवादी संगठन का महासचिव था। उस पर सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम रखा था।
वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के पुलिस का वांछित माओवादी था। उसकी मौत से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है।