
बॉलीवुड को थिएटर ने दिए ये शानदार कलाकार, एक ने 2 बार दी 1,000 करोड़ी फिल्में
क्या है खबर?
एक दौर था, जब थिएटर के जरिए कलाकारों के अभिनय कौशल को दर्शकों तक पहुंचाया जाता था। थिएटर मनोरंजन का पुराना और सटीक माध्यम है, जो एक समय बेहद लोकप्रिय था।
आज हम आपको बॉलीवुड के उन कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने थिएटर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड में भी अपने अभिनय से दर्शकों के बीच अपना खूब जादू चलाया।
#1
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया में पढ़ाई के दौरान शाहरुख ने थिएटर में काम किया था।
बॉलीवुड को 'पठान' और 'जवान' जैसी दो 1,000 करोड़ी फिल्में देने वाले शाहरुख दिल्ली में जिस थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे, वो थिएटर ग्रुप थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) के नाम से जाना जाता है।
थिएटर के बाद उन्होंने 'फौजी' समेत कुछ टीवी धारावाहिकों में काम किया और फिर बॉलीवुड में धमाका किया।
#2
कंगना रनौत
कंगना रनौत अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ 16 की उम्र में दिल्ली चली आई थीं, जहां वह पहले एक मॉडलिंग एजेंसी से जुड़ीं, लेकिन फिर जब उनका मन मॉडलिंग में नहीं लगा तो वह अस्मिता थिएटर ग्रुप में शामिल हो गईं, जहां उन्होंने थिएटर निर्देशक अरविंद गौर से अभिनय के गुर सीखे।
उन्होंने गिरीश कर्नाड के 'तलेदंडा' सहित कई नाटकों में अभिनय किया।
इसके बाद कंगना ने निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत की।
#3 और #4
राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी
राजकुमार राव ने भी बिना किसी गॉडफादर के बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने श्री राम सेंटर में होने वाले ढेर सारे नाटकों में हिस्सा लेकर अभिनय की बारीकियां सीखीं। कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान दिल्ली में ड्रामा करने के लिए राजकुमार कई बार गुड़गांव से दिल्ली साइकिल में जाते थे।
उधर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है। इस दौरान उन्होंने थिएटर और एक्टिंग को अच्छे से समझने के लिए कई नाटक किए।
#5 और #6
मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। उन्होंने दिल्ली में मशहूर थिएटर निर्देशक और अभिनेता बैरी जॉन संग काम किया था। कई लोकप्रिय नाटकों में अभिनय कर मनोज थिएटर जगत का बड़ा नाम बन गए थे।
दूसरी ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कामयाबी के पीछे भी उनकी लंबी संघर्ष की कहानी है। नवाजुद्दीन ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने के बाद सौरभ शुक्ला और मनोज बाजपेयी संग साक्षी थिएटर ग्रुप के साथ काम किया था।
जानकारी
ये कलाकार भी शामिल
अनुपम खेर से लेकर नसीरुद्दीन शाह, अनु कपूर, नाना पाटेकर, दिवंगत अभिनेता इरफान खान, दिवंगत अभिनेता ओम पुरी, पंकज कपूर, बोमन ईरानी और राधिका आप्टे जैसे कलाकारों ने भी थिएटर के जरिए ही अभिनय की दुनिया में पहला कदम रखा था।