
परेश रावल ने छोड़ी 'हेरा फेरी', फैन बोला- सर मैं नस काट लूंगा; वापस लो फैसला
क्या है खबर?
'हेरा फेरी 3' से कहीं ज्यादा उत्साहित दर्शक इसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जुगलबंदी देखने को थे।
हालांकि, परेश अब खुद सोशल मीडिया पर इस फिल्म से बाहर होने की पुष्टि कर चुके हैं। जब से परेश ने इस खबर पर अपनी मोहर लगाई है एक्स पर 'नो बाबूराव नो हेरा फेरी' ट्रेंड हो रहा है।
अब तो परेश को फिल्म छोड़ने की वजह से एक फैन ने धमकी तक दे दी है।
पोस्ट
परेश ने किया ये पोस्ट तो नाराज हुए प्रशंसक
परेश ने एक्स पर लिखा, 'मैं ये बात रिकॉर्ड में लाना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं फिर दोहरा रहा हूं कि मेरा फिल्म के निर्माताओं के साथ कोई भी विवाद नहीं था। मैं फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति और फिल्म के निर्माताओं के प्रति प्रेम, सम्मान और आस्था रखता हूं।'
परेश की इस घोषणा के बाद से फैंस उनके प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
नाराजगी
"यार बाबू भैया ऐसा ना करो....."
एक फैन ने इस पर लिखा, 'सर मैं नस काट लूंगा, अपना फैसला वापस लीजिए। पैसे ज्यादा चाहिए तो हम हेरा फेरी फैन क्लब क्राउडसोर्स कर देंगे।'
एक कमेंट है, 'बाबूराव के बिना हेरा फेरी की कल्पना करना मुश्किल है। एक लिखते हैं, बाबूराव की जगह कोई नहीं ले सकता।
दूसरे ने लिखा, 'यार बाबू भैया ऐसा ना करो, क्यों बचपन की सबसे अच्छी यादों को करवा रहे हो।'
एक कमेंट है, आप नहीं होंगे तो फिल्म भी नहीं देखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
Sir main nas kaat lunga, take your decision back. Paise jyada chahiye toh hum Hera pheri fan club crowdsource kar denge.
— Ankit Jain (@indiantweeter) May 18, 2025
मांग
लाेगों ने कर दी फिल्म बंद करने की मांग
बता दें कि सोशल मीडिया पर कई लोग गुस्सा जाहिर कर कह रहे हैं कि परेश के बिना 'हेरा फेरी' फ्लॉप हो जाएगी। इसे बनाने का कोई मतलब नहीं है। निर्माताओं को 'हेरा फेरी 3' बंद ही कर देनी चाहिए।
लोगों का मानना है कि फिल्म में राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल) इन तीनों किरदारों के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। बेहतर होगा फिल्म ही बंद कर दें।
ऐलान
सालों पहले हो गई थी फिल्म की घोषणा
साल 2017-18 में 'हेरा फेरी 3' का ऐलान हो गया था। तभी से इसकी किस्मत कुछ ठीक नजर नहीं आ रही है।
साल 2022 में अक्षय (राजू) भी इससे बाहर हो गए थे। उनके जाने पर प्रशंसकों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि, इसके बाद फिर जैसे-तैसे निर्माताओं ने अक्षय को मनाकर उनकी फिल्म में वापसी कराई।
अब सालों तक लटके रहने के बाद जब दोबारा इस पर काम शुरू हुआ तो एक बार फिर इसमें अड़चन आ गई।
जानकारी
'हेरा फेरी' के बारे में
'हेरा फेरी' साल 2000 में तो दूसरा भाग 'फिर हेरा फेरी' 2006 में दर्शकों के बीच आया था। दोनों ही फिल्मों में अक्षय, सुनील और परेश की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। तीनों ने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया था।