'ड्रीम गर्ल 2': एकता कपूर ने जयपुर की शूटिंग रद्द कर मुंबई में क्यों बनवाई हवेली?
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सीक्वल के बहाने हर कोई 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की चर्चा कर रहा है, जिसमें आयुष्मान का किरदार पूजा नाम की लड़की बनकर फोन पर बात किया करता था। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के मथुरा पर आधारित थी, सीक्वल भी मथुरा की पृष्ठभूमि पर बनाया गया है। अब फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक रोचक जानकारी सामने आई है।
जयपुर में होनी थी शूटिंग
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में परेश रावल के किरदार का घर एक भव्य महल की तरह दिखेगा। इसकी शूटिंग जयपुर के एक होटल में होनी थी। टीम ने यहां शूटिंग करने की पूरी तैयारी कर ली थी। पिछले साल अक्टूबर में मथुरा में शूटिंग पूरी करके टीम जयपुर रवाना होने ही वाली थी कि निर्माता एकता कपूर ने यह योजना रद्द कर दी और मुंबई में ही एक भव्य सेट बनवाया।
इस वजह मुंबई में बनवाया 'महल'
एकता को जब जयपुर से तस्वीरें भेजी गईं, तो उन्हें वह पसंद नहीं आईं। इसके अलावा उन दिनों कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे थे। ऐसे में वह अपनी टीम के लिए कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहती थीं। उन्होंने इस बारे में फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य और सेट डिजाइनर रजत पोड्डार से बात की और तय किया कि मुंबई में ही शूटिंग के लिए एक हवेली का सेट तैयार किया जाए।
1 करोड़ रुपये का बढ़ा खर्च
सूत्रों की मानें तो नया सेट बनवाने में फिल्म का बजट करीब 1 करोड़ रुपये बढ़ गया था, लेकिन एकता फिल्म के लिए वैसा ही भव्य सेट चाहती थीं, जैसी उन्होंने कल्पना की थी। इसके अलावा वह किसी भी हाल में क्रू के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहती थीं। मुंबई के गोरेगांव में इस हवेली को 10 दिन में तैयार किया गया था। फिल्म में आयुष्मान के किरदार की शादी इसी हवेली में होती है।
'ड्रीम गर्ल' में दिखे थे आयुष्मान और नुसरत
'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान के करियर की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2019 में आई थी। 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। फिल्म में आयुष्मान के साथ अभिनेत्री नुसरत भरूचा नजर आई थीं। इस बार नुसरत की जगह अनन्या पांडे ने ली है। उनके साथ फिल्म में परेश, राजपाल यादव, विजय राज, अन्नू कपूर, असरानी, मनोज जोशी भी नजर आएंगे।