हेरा फेरी 3: अक्षय कुमार की हो सकती है वापसी, अभिनेता को मनाने में जुटे निर्माता
जब से 'हेरा फेरी 3' से अक्षय कुमार ने कदम पीछे खींचे हैं, यह सुर्खियों में है। अक्षय के फिल्म छोड़ने से प्रशंसक बेहद निराश थे। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक अक्षय के प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। खबर है कि फिल्म में अक्षय फिर राजू बन दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हंसा सकते हैं। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
लोगों की बढ़ती मांग ने बदला निर्माता का मूड
जब अक्षय ने फिल्म छोड़ी थी तो ट्विटर पर #noakshaykumarnoherapheri ट्रेंड हुआ था। पिंकविला को एक सूत्र ने बताया कि बढ़ती पब्लिक डिमांड के बाद निर्माता फिरोज नाडियाडवाला अक्षय को राजू की भूमिका के लिए मना रहे हैं। वह उनसे बातचीत कर रहे हैं। फिरोज सब मतभेदों को दूर कर अक्षय को फिल्म में वापस लाने की पूरी कोशिश में हैं। यूं तो कार्तिक आर्यन का नाम फिल्म के लिए तय था, लेकिन अब कास्टिंग में बदलाव हो रहा है।
कार्तिक नहीं करेंगे अक्षय वाला किरदार
हाल ही में अभिनेता परेश रावल ने बताया था कि कार्तिक 'हेरा फेरी 3' में काम कर रहे हैं। हालांकि, इसके बाद सुनील शेट्टी ने पुष्टि की थी कि फिल्म के अगले भाग में कार्तिक अक्षय वाला किरदार नहीं निभाएंगे।
अक्षय के बिना हेरा फेरी नहीं
सूत्र ने आगे बताया कि प्रशंसकों ने फिरोज को यह अहसास करा दिया है कि अक्षय के बिना 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। अक्षय ने खुद अगली किस्त में दिलचस्पी जाहिर की है। अक्षय जानते हैं कि यह एक बड़ी फ्रैंचाइजी है, लेकिन वह बस यही सोचकर इससे नहीं जुड़ना चाहते थे। अब फिरोज, अक्षय के हिसाब से कहानी में बदलाव कर रहे हैं और जल्द ही फिल्म में उनके नाम की घोषणा होगी।
अक्षय ने क्यों किया था फिल्म करने से इनकार?
अक्षय से जब पूछा गया था कि वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा क्यों नहीं बने तो उन्होंने जवाब दिया था, "यह फिल्म फ्रैंचाइजी मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रही है। मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों यह फिल्म बनी नहीं, लेकिन हमें कुछ अलग सोचना होगा।" उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म की जो कहानी मिली, मैं उससे संतुष्ट नहीं था, क्योंकि कहानी में थोड़ा रचनात्मकता होनी चाहिए। मुझे यह पसंद नहीं आई, इसलिए मैं इससे अलग हो गया।"
न्यूजबाइट्स प्लस
'हेरा फेरी' की पहली किस्त 2000 में तो दूसरी किस्त 2006 में आई। इसकी गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन कामेडी फिल्मों में होती है। पिछली दोनों फिल्मों में अक्षय ने राजू का किरदार निभाया। सुनील ने घनश्याम और परेश ने बाबूराव की भूमिका निभाई।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय
अक्षय चर्चित इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की बायोपिक फिल्म 'कैप्सूल गिल' का हिस्सा हैं। गिल ने 1989 में अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला खदान के 65 मजदूरों की जान बचाई थी। अक्षय 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से मराठी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे। अक्षय फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे। वह इमरान हाशमी के साथ 'सेल्फी' और फिल्म 'गोरखा' से भी जुड़े हुए हैं।