
अनिल कपूर ने शादी की सालगिरह पर पत्नी सुनीता का जताया आभार, साझा कीं अनदेखी तस्वीरें
क्या है खबर?
अभिनेता अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर आज यानी 19 मई को अपनी शादी की 41वीं सालगिरह मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अभिनेता ने पुरानी यादों का पिटारा खोला है। दरअसल, अनिल ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सुनीता के साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इसके साथ अनिल ने सुनीता के लिए एक प्यार-भरा नोट लिखा है।
कैप्शन
अनिल ने सुनीता पर लुटाया प्यार
अनिल ने लिखा, '41 साल की शादी, 52 साल का साथ और एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हारे लिए शुक्रगुजार न रहूं। तुम सिर्फ मेरी जीवनसाथी नहीं रहीं, तुम मेरा सहारा बनीं, मेरी स्थिरता और वो इंसान जिसने हर मोड़ पर मेरा साथ दिया। मां के लिए तुमने जो किया, वो मैं शायद कभी नहीं कर पाता। उनकी देखभाल की, उनका साथ निभाया, उन्हें प्यार दिया। मैं सच में नहीं जानता कि तुम्हारे बिना मैं क्या करता।'
नोट
1984 में की थी दोनों ने शादी
अनिल ने आगे लिखा, 'मेरी दोस्त, मेरी पत्नी, मेरी हमसफर- शुक्रिया। अब तक के हमारे सफर और आने वाले सभी खूबसूरत सालों के लिए शुभकामनाएं। मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूं, सोनू। सालगिरह मुबारक हो, मेरी जान।'
बता दें कि अनिल और सुनीता की शादी 19 मई, 1984 को हुई थी। शादी से पहले उन्होंने लगभग 11 साल तक एक-दूजे को डेट किया था।
अनिल और सुनीता की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#AnilKapoor #sunitakapoor pic.twitter.com/Pf19PTCkWx
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 19, 2025