Page Loader
आलिया भट्ट ने रखा कान्स फिल्म फेस्टिवल में कदम, लुक देख दिल हार बैठे प्रशंसक
आलिया भट्ट कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं

आलिया भट्ट ने रखा कान्स फिल्म फेस्टिवल में कदम, लुक देख दिल हार बैठे प्रशंसक

May 24, 2025
10:05 am

क्या है खबर?

आलिया भट्ट के कान्स डेब्यू को लेकर पहले खूब अटकलें लगाई गईं। हालांकि, अब आखिरकार उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में कदम रख लिया है। दुनिया के इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में आलिया की एंट्री का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। आलिया का वहां से पहला लुक सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और प्रशंसक उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

डेब्यू

कान्स में छाया आलिया का जादू

कान्स के लिए आलिया ने बेज कलर का फ्लोरल रफल गाउन चुना। बताया जा रहा है कि उनकाये गाउन इतालवी डिजाइनर एल्सा शिआपरेली ने डिजाइन किया है। खास बात यह है कि न्यूड मेकअप के साथ उन पर यह काफी फब रहा है। होंठों पर मुस्कान लिए जब पूरे आत्मविश्वास के साथ आलिया कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं तो हर कोई उन्हें देख मंत्रमुग्ध हो गया। 22 मई को आलिया मुंबई से फ्रेंच रिवेरा के लिए रवाना हुई थीं।

प्रतिक्रिया

आलिया ने किया प्रशंसकों को खुश

सोशल मीडिया पर आलिया की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक ने लिखा, आलिया सचमुच आप टॉप पर हैं। सभी की निगाहें केवल आप परटिकी हुई हैं। एक लिखते हैं, 'लंबे सफर के बावजूद फ्रेश लग रहीं।' एक कमेंट है, 'पहले मेट गालाअ और अब कान्स। ये आपका अब तक का सबसे शानदार लुक है। आप सच में एक क्वीन हैं।' एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'मुझे आप पर गर्व है।' एक लिखते हैं, 'आपका लुक राजकुमारी सरीखा है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए आलिया का वीडियो

मेट गाला

मेट गाला में भी आलिया ने जीत लिया था दिल

आलिया ने इससे पहले फैशन जगत के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला में भी अपना जलवा बिखेरा था। वहां वह भारतीय संस्कृति का परचम लहराती नजर आई थीं। वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनकी खूब सराहना की गई। आलिया ने इस साल दूसरी बार मेट गाला में हिस्सा लिया था। मेट गाला 2024 के लिए उन्होंने एक खूबसूरत साड़ी पहनी, जिसमें उन्हें पूरी दुनिया से तारीफ मिलीं। उनकी ये साड़ी सब्यसाची ने डिजाइन की थी।

वर्कफ्रंट

आलिया की आने वाली फिल्में

काम के मोर्चे पर बात करें तो आलिया पिछली बार फिल्म 'जिगरा' में दिखी थीं। अब जल्द ही वह यशराज फिल्म्स के महिला स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म 'अल्फा' में नजर आएंग। इसमें उनके साथ शरवरी वाघ भी अहम भूमिका निभा रही हैं। 25 दिसंबर को आलिया की यह फिल्म सिनेमाघरों का रुख करेगी। इसके अलावा उनके साथ निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी हैं, जिसमें उन्हें रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ देखा जाएगा।