'हेरा फेरी 3' से जुड़ीं अब तक इन जानकारियों से उठ चुका है पर्दा
जब से 'हेरा फेरी 3' की घोषणा हुई है, इससे जुड़ीं तमाम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब तक इससे कई कलाकारों का नाम जुड़ चुका है। पिछले दिनों खबर आई कि फिल्म से कार्तिक आर्यन जुड़ गए हैं। फिर अक्षय कुमार का बयान आया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। फिल्म की कहानी से जुड़ी जानकारियां भी अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर अब तक क्या-क्या अपडेट सामने आ चुके हैं।
फिल्म में शामिल हुए कार्तिक आर्यन
फिल्म को लेकर हाल ही में यही बड़ी जानकारी सामने आई कि इसमें कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई है। फिल्म का हिस्सा रहे परेश रावल ने बताया था कि कार्तिक फिल्म में काम कर रहे हैं। परेश ने जब सोशल मीडिया पर यह जवाब दिया तो सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई। इस फिल्म से जॉन अब्राहम, ईशा गुप्ता और नेहा शर्मा का नाम भी जुड़ चुका है
अक्षय हुए फिल्म से बाहर
कार्तिक के फिल्म से जुड़ने के बाद खबरें आने लगीं कि उन्होंने इस फिल्म में अक्षय की जगह नहीं ली है। अक्षय फिल्म में बने रहेंगे। चर्चा बढ़ती देख अक्षय ने यह साफ किया कि वह इस फिल्म में नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मुझे इस फिल्म का प्रस्ताव मिला था, लेकिन मैं इसकी कहानी से खुश नहीं था। जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उनसे नाखुश था। मैं भी दुखी हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं।"
फिरोज नाडियाडवाला ने कही थी फिल्म में पुरानी तिकड़ी होने की बात
'हेरा फेरी' के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के मूल किरदार तीसरे भाग में बने रहेंगे। निर्माता ने कहा था कि फिल्म में अक्षय, परेश और सुनील शेट्टी ही होंगे। उनके इस बयान के बाद से दर्शक पर्दे पर फिर इस तिकड़ी को देखने के लिए बेताब थे। उन्होंने यह भी कहा था कि तीसरे भाग को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं, इसलिए हम पर भी पहले से ज्यादा दबाव है।
कहानी को लेकर आया ये अपडेट
बीते साल फिल्म की कहानी को लेकर जानकारी सामने आई थी। दूसरे पार्ट 'फिर हेरा फेरी' में राजू ब्रिज पर वो एंटीक बंदूक को नदी में गिरने से बचाता है। फिरोज से पूछा गया कि क्या 'हेरा फेरी 3' की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां दूसरा भाग खत्म हुआ था। इस पर उन्होंने कहा, "हां उसमें वही कहानी जारी रहेगी। लोगों को आखिरकार उस आखिरी सीन का जवाब मिल जाएगा, जिसका जवाब वे लंबे समय से ढूंढ रहे हैं।"
प्रियदर्शन को लेकर भी हुआ विवाद
पिछले साल यह फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन को लेकर भी विवादों में आई। दरअसल, पहली फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। लोग यह जानने को उत्सुक थे कि वह दूसरे और तीसरे भाग से क्यों नहीं जुड़े। इस पर फिरोज ने दो टूक कहा था, "प्रियदर्शन ने तो पहली फिल्म भी पूरी नहीं की थी। उन्होंने 'हेरा फेरी' के नाम पर मुझे तीन घंटे और 40 मिनट के रनटाइम के साथ एक फिल्म दी, जो निराशाजनक दृश्यों से भरी थी।"
न्यूजबाइट्स प्लस
जल्द ही 'नो एंट्री' का सीक्वल दर्शकों के बीच होगा। 'मुन्नाभाई MBBS' और K.G.F के अगले पार्ट पर भी काम चल रहा है। 'आशिकी' के सीक्वल 'आशिकी 3' की घोषणा से दर्शक बेहद खुश हैं, वहीं 'किक 2' और 'कृष 4' भी लाइन में है।