Page Loader
मशहूर अभिनेता मुकुल देव नहीं रहे, दुखी मनोज बाजपेयी बोले- बहुत जल्दी चले गए मेरे भाई
अभिनेता मुकुल देव नहीं रहे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thereal_mukuldev)

मशहूर अभिनेता मुकुल देव नहीं रहे, दुखी मनोज बाजपेयी बोले- बहुत जल्दी चले गए मेरे भाई

May 24, 2025
11:29 am

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव नहीं रहे। उन्होंने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और ICU में भर्ती थे। अभिनेता विंदू दारा सिंह ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मुकुल एक शानदार इंसान थे। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

शोक

आपके साथ बिताया समय संजोकर रखा जाएगा मेरे भाई- विंदू

अभिनेता विंदू दारा सिंह ने एक्स पर मुकुल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों हंसी-ठिठोली करते दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे भाई मुकुल देव। आपके साथ बिताया गया समय हमेशा संजोकर रखा जाएगा और 'सन ऑफ सरदार 2' में आपका अंतिम गाना होगा, जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए विंदू दारा सिंह का पोस्ट

बयान

"वो एक अद्भुत व्यक्ति थे"

विंदू ने इंडिया टुडे से कहा, "अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे। वो घर से बाहर भी नहीं निकल रहे थे। वह की तबीयत खराब चल रही थी और वो अस्पताल में भर्ती थे। वो एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे।" बता दें कि दिल्ली में जन्मे मुकुल ने साल 1996 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह सबसे पहले धारावाहिक 'मुमकिन' में नजर आए थे।

भावुक

मनोज बाजपेयी ने लिखा- मिस यू मेरी जान

मनोज बाजपेयी ने एक्स पर लिखा, 'मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए। उनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं। मिस यू मेरी जान...जब तक हम फिर से नहीं मिलते, ओम शांति।' मुकुल के निधन पर उनके परिवार की तरफ से बयान आना बाकी है।

ट्विटर पोस्ट

मनोज बाजपेयी ने किया ये पोस्ट

लोकप्रियता

इन फिल्मों में काम कर मुकुल ने कमाया नाम

मुकुल ने अजय देवगन अभिनीत 'सन ऑफ सरदार' से लेकर, शाहिद कपूर की 'आर... राजकुमार' और सलमान खान की 'जय हो' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बनाया। मुकुल ने साल 1996 में सुष्मिता सेन के साथ फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। मुकुल अभिनेता राहुल देव के भाई थे। उन्होंने टीवी धारावाहिकों, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी खूब काम किया था। उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।