
'केसरी: चैप्टर 2' की कमाई में मामूली सुधार, 10वें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म ने आते ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली, वहीं समीक्षकों से भी इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली।
अक्षय कुमार की इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
आइए जानें 'केसरी 2' ने 10वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'केसरी 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'केसरी 2' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 8.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 65.45 करोड़ रुपये हो गया है।
'केसरी 2' साल 2019 में आई फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ। हालांकि, 'केसरी 2' की कहानी का पहले भाग से कोई लेना-देना नहीं है।
'केसरी' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
केसरी 2
'केसरी 2' की कहानी और किरदार
'केसरी 2' 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को दिखाती है।
अक्षय ने इसमें निडर वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की।
आर माधवन ने ब्रिटिश पक्ष का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले तो अनन्या पांडे, अक्षय की सहायक वकील दिलरीत गिल की भूमिका में हैं।
यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है।