'मिशन रानीगंज': अक्षय कुमार समाज में बदलाव लाने के लिए पर्दे पर लाते हैं सच्ची कहानियां
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' ने 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों दस्तक दे दी है।
टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से प्रशंसा मिल रही है तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धीमी हुई है।
अब अक्षय ने सच्ची कहानियों को पर्दे पर लाने के पीछे की वजह बताई है। साथ ही 'मिशन रानीगंज' के टैक्स फ्री होने के बारे में भी बात की।
तैयारी
कैसे की फिल्म की तैयारी?
फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत के दौरान अक्षय ने फिल्म की तैयारी को लेकर बात की।
उन्होंने कहा, "जब मुझे सरदार जसवंत सिंह गिल के बारे में पता चला तो मैंने उनसे मुलाकात की। मैंने उनके व्यवहार और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने की कोशिश की। मैं अपने निर्देशक के कहे मुताबिक चला, जिन्होंने मुझे इस किरदार के बारे में बहुत सी बारीकियां समझाईं।"
अभिनेता ने बताया कि गिल परिवार ने भी फिल्म देखी है और उन्हें यह पसंद आई।
बयान
सच्ची कहानियों का होता है छोटा दर्शक वर्ग- अक्षय
अक्षय 'मिशन रानीगंज' से पहले भी कई सच्ची कहानियों को बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं, जिन्हें दर्शकों ने भी पसंद किया है।
ऐसे में अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या उनके मुताबिक सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में ज्यादा दर्शकों तक पहुंच पाती हैं तो उन्होंने ऐसी फिल्मों के दर्शक वर्ग को छोटा बताया।
उन्होंने कहा, "यह कोई बड़ा कमर्शियल सिनेमा नहीं है, इसकी अपनी पहुंच होती है। मैं बस आशा करता हूं कि बहुत से लोग इसे देखेंगे।"
वजह
...इसलिए अलग-अलग मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं अक्षय
इस दौरान अक्षय ने बताया कि उन्हें सच्ची कहानियां पर्दे पर लाना अच्छा लगता है, जो अलग-अलग मुद्दों पर बनी हों।
उन्होंने कहा, "फिल्म मिशन मंगल के बाद किसी ने मुझे बताया कि उनकी बेटी ने विज्ञान पढ़ने का मन बनाया। फिल्म पैडमैन के बाद लोग इस विषय पर बात करने लगे हैं।"
अक्षय मानते हैं कि ऐसी फिल्में करने से चीजें बदल सकती हैं और अगर समाज में बदलाव आ सकता है तो वह मुद्दों पर आधारित फिल्में करेंगे।
टैक्स
'मिशन रानीगंज' के टैक्स फ्री होने पर कही ये बात
अक्षय से पूछा गया कि क्या 'मिशन रानीगंज' को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए तो उन्होंने इस निर्णय को निर्माता और राज्य सरकार के ऊपर छोड़ दिया।
उन्होंने कहा, "इस बारे में अभिनेता नहीं, निर्माता को निर्णय लेना है। राज्य सरकार भी निर्णय ले सकती है।"
उन्होंने 'ओह माय गॉड 2' का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह यौन शिक्षा के बारे में समाज के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है इसलिए राज्य सरकार को निर्णय लेने की जरूरत है।
विस्तार
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म की टिकट पर GST यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लगता है, जिसे 2 तरह से तोड़ा जाता है।
100 रुपये से कम के टिकट पर 12 प्रतिशत और 100 रुपये से ज्यादा की टिकट पर 18 प्रतिशत GST लिया जाता है। इसमें से आधा टैक्स राज्य सरकार और आधा केंद्र सरकार के पास जाता है।
जब राज्य सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री करती है तो ग्राहकों को केंद्र सरकार वाला आधा टैक्स देना पड़ता है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय ने हाल ही में अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' का ऐलान किया है, जिसमें वह भारत के पहले हवाई हमले की अनकही कहानी को पर्दे पर लेकर आने वाले हैं।
अभिनेता सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे और साथ ही वह 'हेरा फेरी 3' का भी हिस्सा हैं।
इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में काम कर रहे हैं और 'वेलकम टू द जंगल' में भी दिखाई देंगे।
पोल