
'ओह माय गॉड 2': यामी गौतम बोलीं- अक्षय कुमार की बदौलत मिली फिल्म
क्या है खबर?
यामी गौतम आजकल अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की सफलता का आनंद ले रही हैं।
फिल्म में उनकी अदाकारी को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इसमें यामी ने अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ अभिनय किया है।
अब यामी ने खुलासा किया कि उन्हें 'ओह माय गॉड 2' में कामिनी माहेश्वेरी की भूमिका कैसे मिली।
उन्होंने बताया कि अक्षय ने उन्हें 2020 में लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया था।
बयान
यामी ने कही ये बात
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में यामी ने कहा, "साल 2020 में अक्षय कुमार सर ने मुझे 'ओह माय गॉड 2' के लिए संपर्क किया था। बहुत ईमानदारी से उन्होंने मुझसे कहा कि यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट में से एक है। कहानी सामने आनी चाहिए। मुझे अपने निर्देशक का आपसे परिचय कराना अच्छा लगेगा।"
यामी ने आगे बताया कि इसके बाद अक्षय ने निर्देशन अमित राय को कॉल किया और उनके लिए बात की।
OMG 2
'ओह माय गॉड 2' का कुल कारोबार
'ओह माय गॉड 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पहले दिन से ही शानदार कारोबार कर रही है।
लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 146.72 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
'ओह माय गॉड 2' साल 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।