पंकज त्रिपाठी अब नहीं करेंगे ज्यादा फिल्मों में काम, बोले- नहीं बन सकता छपाई की मशीन
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी के बल पर एक अलग पहचान बनाई है। बीते दिनों अभिनेता 'ओह माय गॉड 2' में अपने शानदार अभिनय को लेकर चर्चा में बने हुए थे तो अब वह कॉमेडी से भरपूर 'फुकरे' 3 में नजर आने वाले हैं। इसी बीच अब अभिनेता का कहना है कि वह कम फिल्में साइन कर रहे हैं और अगले साल से कम फिल्मों में ही काम किया करेंगे।
पंकज को तैयारी के लिए चाहिए समय
मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत के दौरान पंकज ने कहा कि वह कुछ ज्यादा ही काम कर रहे थे इसलिए अब उन्हें थोड़ा ठहरने की जरूरत महसूस होती है। अभिनेता का मानना है कि 2 फिल्मों के बीच में थोड़ा अंतर होना चाहिए ताकि उसकी तैयारी अच्छे से की जा सके। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम छपाई की मशीन बन जाएं। रात को ये फिल्म खत्म की फिर सुबह किसी और सेट पर पहुंच गए हैं।"
अगले साल से फिल्मों की संख्या कर देंगे कम
पंकज ने कहा, "जब आप भूखे होते हैं तो थोड़ा ज्यादा खा लेते हैं। इसी तरह कब मुझे काम ज्यादा मिलने लगा, पता ही नहीं चला। मेरी मांग बढ़ती गई और मैं भी फिल्में करता चला गया।" अब अभिनेता साल में 7-8 फिल्में करते हैं, लेकिन अगले साल से वह 3-4 फिल्मों का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में फिल्मों में गुणवत्ता बनी रहेगी और अपने किरदार में वह कुछ अलग ला पाएंगे क्योंकि उनके पास तैयारी के लिए समय होगा।
किरदार निभाते समय निजी जिंदगी को रखते हैं दूर
पंकज कहते हैं कि वह दुख में ज्यादा दुखी और खुशी में अति उत्साहित नहीं होते हैं। उनका मानना है कि एक किरदार को निभाते समय अभिनेता को उसकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है, उसे दूर रखना पड़ता है और इसी जगह पर कला की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि अभिनय करना आसान है क्योंकि सभी अपनी जिंदगी में हर भाव जीते हैं, लेकिन उसे पर्दे पर दिखाने के लिए कला और अभिनय की जरूरत पड़ती है।
रणवीर को लेकर कही ये बात
इस दौरान रणवीर सिंह का जिक्र हुआ तो पंकज ने कहा कि वह ऊर्जा से भरे हुए व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग होते हैं ऐसे ऊर्जा से भरे, लेकिन मैं शांत स्वभाव का हूं। हां, 23-24 की उम्र में मैं ऐसा नहीं था।
इन फिल्मों का हिस्सा हैं पंकज
पंकज अब जल्द ही 'फुकरे 3' में दिखेंगे, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा शामिल हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' का हिस्सा हैं, जिसमें वह उनकी भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह राजकुमार राव के साथ 'स्त्री 2' और 'मेट्रो इन दिनों' का भी हिस्सा हैं। साथ ही उनकी लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' का भी प्रशंसकों को इंतजार है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पंकज अपने शानदार अभिनय के लिए 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। 2017 की फिल्म 'न्यूटन' के लिए अभिनेता को स्पेशल मेंशन और हाल ही में 2021 में आई फिल्म 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।