'स्त्री 2' समेत निर्माता दिनेश विजान ने किया 10 फिल्मों का ऐलान, रिलीज तारीख भी जारी
2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल के बनने का ऐलान जब से हुआ है, तभी से दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसे जान प्रशंसक खुश हो जाएंगे। दरअसल, फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजान ने 'स्त्री 2' समेत 10 फिल्मों की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कब कौन-सी फिल्म रिलीज होने वाली है।
आगे बढ़ी फिल्म 'हैप्पी टीचर्स डे' की रिलीज
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने एक्स पर मैडॉक फिल्म्स और विजान की ओर से जारी की गई आगामी 10 फिल्मों की रिलीज तारीख की जानकारी साझा की है। सबसे पहले इसी 27 सितंबर को मिखिल मुसाले के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हैप्पी टीचर्स डे' रिलीज होगी। इस फिल्म में निम्रत कौर, राधिका मदान, भाग्य और सुबोध भावे शामिल हैं। पहले यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई है।
इस दिन आएगी शाहिद और कृति की फिल्म
शाहिद कपूर और कृति सैनन की प्रेम कहानी अब अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर 9 फरवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। जियो स्टूडियोज और विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है, वहीं फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे। इसके अलावा आदित्य सरपोतदार की फिल्म 'मुंझ्या' 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी, जिसमें अभय वर्मा, शरवरी वाघ, मोना सिंह और एस सत्यराज शामिल हैं।
यहां देखें फिल्मों की रिलीज तारीख
'तेहरान' और 'स्त्री 2' इस दिन होंगी रिलीज
जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म 'तेहरान' के पहले अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब इसमें भी बदलाव हो गया है। अरुण गोपालन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 26 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी, जिसमें नीरू बाजवा भी शामिल हैं। इसके अलावा अमर कौशिक अपनी हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री2' को 30 अगस्त को लेकर आ रहे हैं, जिसमें, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे।
'स्काई फोर्स' और 'छावा' साल के अंत में देंगी दस्तक
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का ऐलान हाल ही में हुआ है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर की यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी पर्दे पर लाएगी। फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' भी काफी समय से सुर्खियों में है। इसमें पहली बार विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनने वाली है। यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये 3 फिल्में 2025 में होंगी रिलीज
श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा को मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। उनके साथ जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा आदित्य सरपोतदार की फिल्म 'वैम्पायर्स ऑफ विजयनगर' 14 फरवरी 2025 को और कुणाल देशमुख की फिल्म 'दिलेर' 10 अप्रैल 2025 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं। अभी इन दोनों फिल्मों के सितारों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।