बॉक्स ऑफिस: 'OMG 2' ने रविवार को कमाए 2 करोड़ रुपये से अधिक, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों 'ओह माय गॉड 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इसमें यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी भी हैं।
इस फिल्म की कहानी और सभी कलाकारों की अदाकारी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती 'ओह माय गॉड 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 हफ्ते हो गए हैं और इसकी कमाई अब भी जारी है।
अब 'OMG 2' की कमाई के 24वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस
150 करोड़ रुपये की ओर फिल्म की कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, रविवार को 'ओह माय गॉड 2' की कमाई में उछाल आया और इसने 2.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 146.72 करोड़ रुपये हो गया है। टिकट खिड़की पर फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये की ओर है।
'ओह माय गॉड 2' का निर्देशन अमित राय ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
इसमें अरुण गोविल और पवन मल्होत्रा भी हैं।
सीक्वल
'ओह माय गॉड' का सीक्वल है 'ओह माय गॉड 2'
'ओह माय गॉड 2' साल 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। इसमें अक्षय के साथ परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
टिकट खिड़की पर 'OMG 2' का सामना 'गदर 2' और 'ड्रीम गर्ल 2' से हो रहा है।