दीया मिर्जा को नहीं मिल रहे मौके, बोलीं- पार्ट टाइम अभिनेत्री बनकर रह गई
दीया मिर्जा की गिनती इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में होती है, जो अपनी खूबसूरती के साथ ही शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाती हैं। हाल ही में दीया 'मेड इन हेवन 2' में नजर आई थीं, जिसमें उन्हें पसंद किया गया। अब दीया ने अपने फिल्म करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह पार्ट टाइम अभिनेत्री बनकर रह गई हैं। अभिनेत्री का मानना है कि इंडस्ट्री कलाकार होने के उनके समर्पण को पहचान नहीं पाती है।
बदलाव की कहानी पेश करने में मिलती है दीया को खुशी
दीया संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की राष्ट्रीय सद्भावना राजदूत हैं और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में दीया ने कहा, "जब आप पूरे समय कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो आप पार्ट टाइम कलाकार बनकर रह जाते हैं।" हालांकि, अभिनेत्री उन्हें मिलने वाले अभिनय के मौकों के लिए आभारी हैं। उन्हें उन कहानियों को कहने से ज्यादा खुश किसी चीज में नहीं मिलती, जो बदलाव लाती हैं।
अपने करियर के महत्व को समझती हैं दीया
दीया कहती हैं, "मेरे अंदर का कार्यकर्ता उन कहानियों से संतुष्ट है, जिनका मैं हिस्सा बन पाई हूं। मुझे नहीं पता कि इंडस्ट्री इस तथ्य को पहचानती है या नहीं, लेकिन मैं एक कलाकार होने की परवाह करती हूं।" अभिनेत्री अपने अभिनय करियर के महत्व को समझती हैं और जानती हैं कि यह उन्हें एक कार्यकर्ता के रूप में सार्थक प्रभाव डालने और लोगों तक पहुंचने की अनुमति देता है, जो उनकी बातें सुनने के लिए तैयार रहते हैं।
अभिनय करने के लिए मांगे ज्यादा मौके
दीया ने इस दौरान कहा, "मुझे लगता है कि मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। मेरे जीवन के अनुभव और ऐसी असाधारण मानवीय कहानियां हैं, जिन्हें मुझे देखने का मौका मिला है। मैं आज जैसी भी अभिनेत्री हूं, उसमें इस सबका योगदान है।" दीया कहती हैं कि उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें फिल्मों या सीरीज में कास्ट करें और अभिनय करने का मौका दें।
इस फिल्म में आएंगी नजर
दीया अब राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' का हिस्सा हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान की पहली बार तापसी पन्नू के साथ जोड़ी बनी है। 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ऐसे लोगों की कहानी दिखाई जाएगी, जो अवैध तरीके से दूसरे देश में जाते हैं। मालूम हो कि इसी साल अभिनेत्री की फिल्म 'भीड़' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इस फिल्म में कोरोना वायरस के दौरान हुई परेशानी दिखाई गई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
दीया ने फेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफिक 2000 का खिताब जीतने के बाद उसी साल मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का ताज अपने सिर सजाया था। इसके बाद 2001 में उन्होंने आर माधवन के साथ फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से फिल्मी पारी शुरू की।