LOADING...
दीया मिर्जा को नहीं मिल रहे मौके, बोलीं- पार्ट टाइम अभिनेत्री बनकर रह गई
दीया मिर्जा खुद को बता रही पार्ट टाइम अभिनेत्री (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@diamirzaofficial)

दीया मिर्जा को नहीं मिल रहे मौके, बोलीं- पार्ट टाइम अभिनेत्री बनकर रह गई

लेखन मेघा
Sep 22, 2023
08:04 pm

क्या है खबर?

दीया मिर्जा की गिनती इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में होती है, जो अपनी खूबसूरती के साथ ही शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाती हैं। हाल ही में दीया 'मेड इन हेवन 2' में नजर आई थीं, जिसमें उन्हें पसंद किया गया। अब दीया ने अपने फिल्म करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह पार्ट टाइम अभिनेत्री बनकर रह गई हैं। अभिनेत्री का मानना है कि इंडस्ट्री कलाकार होने के उनके समर्पण को पहचान नहीं पाती है।

बयान

बदलाव की कहानी पेश करने में मिलती है दीया को खुशी

दीया संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की राष्ट्रीय सद्भावना राजदूत हैं और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में दीया ने कहा, "जब आप पूरे समय कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो आप पार्ट टाइम कलाकार बनकर रह जाते हैं।" हालांकि, अभिनेत्री उन्हें मिलने वाले अभिनय के मौकों के लिए आभारी हैं। उन्हें उन कहानियों को कहने से ज्यादा खुश किसी चीज में नहीं मिलती, जो बदलाव लाती हैं।

बयान

अपने करियर के महत्व को समझती हैं दीया

दीया कहती हैं, "मेरे अंदर का कार्यकर्ता उन कहानियों से संतुष्ट है, जिनका मैं हिस्सा बन पाई हूं। मुझे नहीं पता कि इंडस्ट्री इस तथ्य को पहचानती है या नहीं, लेकिन मैं एक कलाकार होने की परवाह करती हूं।" अभिनेत्री अपने अभिनय करियर के महत्व को समझती हैं और जानती हैं कि यह उन्हें एक कार्यकर्ता के रूप में सार्थक प्रभाव डालने और लोगों तक पहुंचने की अनुमति देता है, जो उनकी बातें सुनने के लिए तैयार रहते हैं।

Advertisement

बयान

अभिनय करने के लिए मांगे ज्यादा मौके

दीया ने इस दौरान कहा, "मुझे लगता है कि मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। मेरे जीवन के अनुभव और ऐसी असाधारण मानवीय कहानियां हैं, जिन्हें मुझे देखने का मौका मिला है। मैं आज जैसी भी अभिनेत्री हूं, उसमें इस सबका योगदान है।" दीया कहती हैं कि उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें फिल्मों या सीरीज में कास्ट करें और अभिनय करने का मौका दें।

Advertisement

आगामी फिल्म

इस फिल्म में आएंगी नजर

दीया अब राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' का हिस्सा हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान की पहली बार तापसी पन्नू के साथ जोड़ी बनी है। 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ऐसे लोगों की कहानी दिखाई जाएगी, जो अवैध तरीके से दूसरे देश में जाते हैं। मालूम हो कि इसी साल अभिनेत्री की फिल्म 'भीड़' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इस फिल्म में कोरोना वायरस के दौरान हुई परेशानी दिखाई गई थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दीया ने फेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफिक 2000 का खिताब जीतने के बाद उसी साल मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का ताज अपने सिर सजाया था। इसके बाद 2001 में उन्होंने आर माधवन के साथ फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से फिल्मी पारी शुरू की।

Advertisement