
बॉक्स ऑफिस: 'ओह माय गॉड 2' का संघर्ष जारी, रक्षाबंधन का भी नहीं मिला फायदा
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 3 हफ्ते हो गए हैं और इसकी कमाई अब भी जारी है। हालांकि, वक्त के साथ फिल्म का खुमार कम हो रहा है और पिछले कुछ दिनों से इसकी कमाई में गिरावट आनी शुरू हो गई है।
रक्षाबंधन के मौके पर भी फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है।
अब 'OMG 2' की कमाई के 21वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो निराशाजनक हैं।
बॉक्स ऑफिस
'ओह माय गॉड 2' ने गुरुवार को कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के अनुसार, 'ओह माय गॉड 2' ने रिलीज के 21वें दिन 1.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 141.8 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की कमाई धीरे-धीरे 150 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
इसमें यामी गौतम, अरुण गोविल और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
'ओह माय गॉड 2' का निर्देशन अमित राय ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
OMG 2
50 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
'ओह माय गॉड 2' लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी है।
यह फिल्म 2012 में आई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
'ओह माय गॉड 2' 'A' सर्टिफिकेट वाली बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इसमें पहले स्थान पर 'कबीर सिंह', दूसरे पर 'द कश्मीर फाइल्स' और तीसरे पायदान पर 'द केरल स्टोरी' है।