'वेलकम टू द जंगल' से पहले देखें ये मल्टीस्टारर फिल्में, मिलेगा भरपूर मजा
9 सितंबर को अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर जारी कर ऐलान हो गया। फिल्म की रिलीज तारीख के साथ ही सितारों के नाम से भी पर्दा हटा दिया गया है। इस फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, परेश रावल सहित कुल 24 सितारे नजर आने वाले हैं। आइए आज आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें कई सारे सितारे एक साथ दिखे थे।
'किसी का भाई किसी की जान'
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म में सलमान के साथ पहली बार पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी थी तो शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इनके अलावा फिल्म में राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विजेंद्र सिंह, जस्सी गिल, जगपति बाबू, वेंकटेश दग्गुबाती सहित कई सितारे शामिल थे। इतनी ही नहीं राम चरण और भाग्यश्री ने फिल्म में कैमियो किया था।
'हम साथ साथ हैं'
1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है, जो परिवार के प्यार और साथ की कहानी पेश करती है। इस फिल्म में भी सितारों की लिस्ट काफी लंबी थी, जिसमें सलमान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तब्बू, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे, आलोक नाथ, रीमा लागू और नीलम कोठारी आदि शामिल थे। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों को काफी पसंद आते हैं।
'दस कहानियां'
2007 में आई फिल्म 'दस कहानियां' में दस लघु कहानियां देखने को मिली थी, जिनके निर्देशन की कमान मेघना गुलजार और हंसल मेहता सहित 6 निर्देशकों ने संभाली थी। इस फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह, अमृता सिंह, शबाना आजमी, अनुपम खेर, नेहा धूपिया, जिम्मी शेरगिल, अरबाज खान, दिया मिर्जा, नाना पाटेकर और आफताब शिवदासानी सहित 16 सितारे शामिल थे। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
'हाउसफुल 2'
साजिद खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हाउसफुल 2' ने 2012 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में भी सितारों का जमावड़ा लगा था। फिल्म में अक्षय, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, बोमन ईरानी, जरीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, रणधीर कपूर सहित 12 सितारे शामिल थे। इस फिल्म के अभी तक चार भाग आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
ओमकारा
2006 में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओमकारा' भी सितारों की महफिल लगी थी। फिल्म में सैफ, अजय देवगन, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय, बिपाशा बसु, कोंकणा सेन, पंकज त्रिपाठी, नसीरुद्दीन, दीपक डोबरियाल, मानव कौशिक सहित कई कलाकार दिखाई दिए थे। भारद्वाज की यह फिल्म शेक्सपियर की किताब 'ओथेलो' का फिल्मी रूपांतरण थी, जिसकी कहानी को पसंद किया गया। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में सफल नहीं हो पाई थी।
ये भी हैं कुछ बेहतरीन मल्टीस्टारर फिल्में
इन सबके अलावा भी बॉलीवुड में कई मल्टीस्टारर फिल्में बनी हैं। इनमें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'हम आपके हैं कौन', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल चाहता है', 'दिल धड़कने दो', 'कभी खुशी कभी गम' सहित कई फिल्में शामिल हैं।