'OMG 2' के OTT संस्करण में नहीं होगा कोई बदलाव, सेंसर बोर्ड पर फिर भड़के निर्देशक
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को जो दर्शक सिनेमाघरों में देखने से चूक गए, वे 8 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा पाएंगे। जब इसकी डिजिटल रिलीज को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई थी तो इस फिल्म के निर्देशक अमित राय ने कहा था कि डिलीट किए गए दृश्य भी OTT पर देखने को मिलेंगे। हालांकि, अब उनका कहना है कि हटाए गए दृश्यों के साथ फिल्म दिखाने से OTT प्लेटफॉर्म ने इनकार कर दिया है।
मूल फिल्म दिखाने को तैयार नहीं OTT प्लेटफॉर्म
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमित ने हाल ही में कहा, "स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म हमारी मूल फिल्म को दिखाने के लिए तैयार नहीं है, जबकि हम चाहते थे कि OTT पर यह वैसे ही आए, जैसे हमने इस बनाया था। न कोई डायलॉग कटे, ना सीन, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है।OTT प्लेटफॉर्म भी वो ही संस्करण दिखाएगा, जिसे सेंसर बोर्ड ने पास किया है।" निर्देशक बोर्ड के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म के इस फैसले से नाखुश नजर आए।
निर्देशक ने सेंसर बोर्ड से पूछे ये सवाल
अमित ने कहा, "हमारी फिल्म से कंडोम के विज्ञापन का सीन हटा दिया गया। 'गदर 2' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया। जब मैंने यह फिल्म सिनेमाघर में देखी तो फिल्म शुरू होने से पहले कार्तिक आर्यन का एक कंडोम का विज्ञापन आया। क्या वो दिखाया जा सकता है?" उन्होंने कहा, "मैं किसी फिल्म के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में इतने सारे किसिंग सीन हैं। क्या बच्चों के लिए यह देखना ठीक था?"
फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट देने पर जताई थी लोगों ने नाराजगी
भारी हाय-तौबा के बाद 'OMG 2' सिनेमाघरों में आई थी। सेंसर बोर्ड ने यौन शिक्षा पर बनी इस फिल्म को 27 बदलाव के बाद 'A' सर्टिफिकेट दिया था, जबकि संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में यह बिना किसी कांट-झांट के रिलीज हुई थी। फिल्म देखने के बाद हर कोई दंग रह गया कि आखिर बच्चों के लिए इतनी जरूरी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'एडल्ट' कैसे मान लिया। इस पर फिल्म की पूरी टीम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी।
'गदर 2' से टकराव के बावजूद 'OMG 2' बनी 100 करोड़ी
निर्देशक ने इससे पहले कहा था, 'हमारा दिल टूट गया है, क्योंकि हमने यह फिल्म सभी वर्ग के दर्शकों के लिए बनाई थी। हमने उनसे U/A सर्टिफिकेट के लिए भीख मांगी, ताकि बच्चे भी इस फिल्म को देख सकें, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। 2 दर्जन से अधिक बदलावों के बाद हमें फिल्म रिलीज करनी पड़ी।" 'OMG 2', 'गदर 2 के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी। भारत में इसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।