Page Loader
फिल्म '12वीं फेल' से पहले OTT पर देखिए परीक्षाओं पर आधारित ये शानदार वेब सीरीज
फिल्म '12वीं फेल' ही नहीं, UPSC पर आधारित ये वेब सीरीज भी देख डालिए

फिल्म '12वीं फेल' से पहले OTT पर देखिए परीक्षाओं पर आधारित ये शानदार वेब सीरीज

लेखन मेघा
Oct 03, 2023
07:23 pm

क्या है खबर?

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' बड़े पर्दे पर जल्द ही दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म में विक्रांत मैसी एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं, जिसके जीवन का लक्ष्य इस परीक्षा को पास करना है। आइए आपको ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जिनमें परीक्षाओं की तैयारी और बच्चों की परेशानी को दर्शाया गया है।

#1

'एस्पिरेंट्स'

सरकारी नौकरी पाने के लिए UPSC की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों बच्चे इस परीक्षा में बैठते हैं और कुछ ही सफल हो पाते हैं। TVF की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' भी ऐसे ही 3 दोस्तों अभिलाष, गुरी और SK की कहानी है, जो दिल्ली में परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। IMDb पर 9.2 रेटिंग वाली यह सीरीज यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

#2

'संदीप भैया'

'एस्पिरेंट्स' में संदीप भैया का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था, जिसे सनी हिंदुजा ने निभाया था। सीरीज में दिखाया था कि संदीप की उम्र काफी हो गई है, लेकिन अभी वह परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में वह काफी परेशान हैं। TVF ने इस किरदार पर अलग से वेब सीरीज 'संदीप भैया' बनाई, जिसमें उनके संघर्ष को दिखाया गया। इस सीरीज को IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है और यह यूट्यूब पर देखी जा सकती है।

#3

'SK सर की क्लास'

सीरीज 'SK सर की क्लास' में आशीष की कहानी दिखाई गई है, जिसे अपने पिता के दबाव में आकर UPSC की तैयारी करने के लिए दिल्ली आना पड़ता है। दूसरी ओर SK सर से एक IAS अपने बेटे को परीक्षा में पास कराने की बात कहता है। ऐसे में सीरीज में परीक्षा में होने वाली धांधलेबाजी से साथ बच्चों की परेशानी को बखूबी दिखाया गया है। IMDb पर 8.2 रेटिंग वाली इस सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

#4

'कोटा फैक्ट्री'

इस सीरीज के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कहानी राजस्थान के कोटा के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जहां बच्चे IIT-JEE की परीक्षा की तैयारी के लिए जाते हैं। इसमें पढ़ाई के चलते बच्चों पर पड़ने वाले दबाव और उनकी परेशानियों को दर्शाया गया है। साथ ही यह दिखाया है कि बच्चे कैसे अपने मानसिक स्वास्थ्य से निपटते हैं। इसे IMDb पर 9 रेटिंग मिली है और इसके दोनों सीजन नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।

#5

'लाखों में एक'

बिस्वा कल्याण रथ की सीरीज 'लाखों में एक' की कहानी भी कोटा पर आधारित है। इसमें आकाश की कहानी दिखाई गई है, जिसे उसके माता-पिता जबरदस्ती IIT-JEE की कोचिंग के लिए कोटा भेज देते हैं। आकाश को संगीत पसंद है, लेकिन उसे कोचिंग संस्थान में संघर्ष करना पड़ रहा है, जो उसकी ही नहीं वहां मौजूद ज्यादातर बच्चों की कहानी है। इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है और इसे IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

UPSC की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) आदि पदों पर भर्ती होते हैं। UPSC विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप A और ग्रुप B अधिकारी के लिए परीक्षा कराता है।