Page Loader
नुसरत भरूचा इजरायल से सुरक्षित भारत पहुंचीं, प्रशंसकों ने ली राहत की सांस
इजरायल से भारत लौटीं नुसरत भरूचा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ nushrrattbharuccha)

नुसरत भरूचा इजरायल से सुरक्षित भारत पहुंचीं, प्रशंसकों ने ली राहत की सांस

Oct 08, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

इजरायल में तनावपूर्ण परिस्थिति पर दुनियाभर के लोगों की नजरे हैं। फिलिस्तान के उग्रवादी संगठन हमास ने करीब 5,000 रॉकेट से इजरायल पर हमला किया था। इसके हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। खबर आई थी कि युद्ध के बीच अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी इजरायल में फंस गई थीं। उनकी टीम का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। अब भारतीय दूतावास की मदद से वह सुरक्षित भारत पहुंच गई हैं।

खबर

भारत पहुंचीं नुसरत

नुसरत भारत सुरक्षित पहुंच गई हैं, जिससे उनके परिवार समेत उनके चाहने वालों ने चैन की सांस ली है। इससे पहले उनकी टीम की ओर से जनकारी दी गई थी कि उनका अभिनेत्री से संपर्क हो गया है। भारतीय दूतावास की मदद से वह सुरक्षित घर वापस आ रही हैं। अभिनेत्री नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में हिस्सा लेने के लिए इजरायल गई थीं। सोशल मीडिया पर समारोह से उनका एक वीडियो भी सामने आया था।

ट्विटर पोस्ट

मुंबई पहुंचीं नुसरत भरूचा

चिंता 

इजरायल में फंस गईं थीं अभिनेत्री

दरअसल, नुसरत की टीम ने बताया था कि अभिनेत्री इजरायल में फंस गई हैं। उनसे आखिरी बार शनिवार दोपहर को संपर्क हुआ था। तब वह एक बेसमेंट में सुरक्षित रुकी हुई थीं। इसके बाद उनसे संपर्क टूट गया। इससे उनका परिवार और चाहने वाले खासा चिंतित थे और उनके सुरक्षित होने की प्रार्थना कर रहे थे। उनकी टीम ने भी उनके स्वस्थ और सुरक्षित भारत लौटने की उम्मीद जताई थी।

अकेली 

'अकेली' की स्क्रीनिंग के लिए गई थीं हाइफा

नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में अपनी फिल्म 'अकेली' की सक्रीनिंग के लिए वहां पहुंची थीं। यह फिल्म 25 अगस्त को भारत में रिलीज हुई थी। फिल्म में नुसरत ने युद्धक्षेत्र में फंसी एक अकेली लड़की की भूमिका निभाई थी, जो अपने घर वापस लौटने के लिए संघर्ष करती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी थी, लेकिन नुसरत के अभिनय को सराहा गया था। इस फिल्म का निर्देशन प्रणय मेश्राम ने किया था।

जंग

इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग

इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले में इजरायल में 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में गाजा में अभी तक 230 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की थी और कहा था कि मुश्किल घड़ी में भारत इजरायल के साथ है।

जानकारी

भारत सरकार ने जारी की हेल्पलाइन नंबर

भारत ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत ने अपने नागरिकों से कहा कि वे सतर्क रहें, सुरक्षा नियमों का पालन करें और घरों में ही रहें। आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर (+97235226748) भी जारी किया है।