LOADING...
'द राजा साब' से मालविका मोहनन की पहली झलक आई सामने, जानिए उनके बारे में 
'द राजा साब' से मालविका मोहनन की पहली झलक जारी (तस्वीर: एक्स/@rajasaabmovie)

'द राजा साब' से मालविका मोहनन की पहली झलक आई सामने, जानिए उनके बारे में 

Aug 04, 2025
03:39 pm

क्या है खबर?

अभिनेता प्रभास काफी समय से फिल्म 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान साउथ के जाने-माने निर्देशक मारुथि ने संभाली है। इस फिल्म में प्रभास के साथ अभिनेत्री मालविका मोहनन नजर आएंगी, जो 4 अगस्त को 32 साल की हो गई हैं। मालविका के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, फिल्म 'द राजा साब' से मालविका की पहली झलक सामने आ गई है।

झलक

सफेद साड़ी पहने दिखीं मालविका

सामने आए पोस्टर में मालविका सफेद संग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस फिल्म में प्रभास और मालविका के अलावा निधि अग्रवाल, संजय दत्त और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'द राजा साब' पहले इस साल 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 5 दिसंबर, 2025 के लिए टाल दिया गया। अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

परिचय

कौन हैं मालविका?

मालविका एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं। उनका जन्म 4 अगस्त, 1993 को केरल के पय्यानूर में हुआ था। वह छायाकार केयू मोहनन की बेटी हैं। मालविका ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2013 में आई मलयालम फिल्म 'पट्टम पोल' के जरिए की थी। उन्होंने 'निर्णयम', 'नानु मट्टू वरलक्ष्मी', 'थंगालान', 'मारन', 'क्रिस्टी' और 'मास्टर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

अन्य फिल्में

इन हिंदी में काम कर चुकी हैं मालविका

मालविका ने 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनकी जोड़ी ईशान खट्टर के साथ बनी थी। यह फिल्म 20 अप्रैल, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। मालविका फिल्म 'युद्धरा' में भी काम कर चुकी हैं, जिसके हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।