Page Loader
'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आए ऋषभ शेट्टी, सामने आया वीडियो

'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आए ऋषभ शेट्टी, सामने आया वीडियो

Jul 21, 2025
02:00 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा जाने-माने अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म साल 2022 में आई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ऋषभ ने अपने प्रशंसकों को फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' की खास झलक दिखाई है। इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है।

झलक

2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म 

निर्माताओं ने 'कांतारा: चैप्टर 1' से जुड़ा एक खास वीडियो साझा किया है, जिसमें फिल्म के बनने की झलक दिख रही है। साथ ही ऋषभ फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। कभी वह तलवारबाजी का अभ्यास करते हैं तो कभी अपने एक्शन दृश्यों की तैयारी करते हैं। 'कांतारा: चैप्टर 1' को 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऋषभ एक बार फिर सिनेमाघरों में जोरदार दहाड़ लगाने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट