'कन्नप्पा' का नया पोस्टर जारी, अक्षय कुमार समेत दिखी इन सितारों की झलक
क्या है खबर?
आने वाले समय में अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आएंगे। 'कन्नप्पा' भी इन्हीं में से एक है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए अक्षय दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाले हैं। इस फिल्म में वह भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म में अक्षय के साथ मोहनलाल, प्रभास और विष्णु मांचू जैसे कलाकार नजर आएंगे।
अब 'कन्नप्पा' का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें अक्षय समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
कन्नप्पा
25 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
पोस्टर में अक्षय भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं, वहीं प्रभास फिल्म में रुद्र की भूमिका में दिखाई देंगे।
मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'छावा' की कहानी छठीं और आठवीं शताब्दी के दौरान भगवान शिव के एक प्रबल भक्त के इर्द-गिर्द घूमेगी।
मोहन बाबू इस फिल्म के निर्माता हैं। 'कन्नप्पा' को 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर 1 मार्च, 2025 को रिलीज होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#Prabhas as Rudra From #Kannappa
— PrabhasWarriors𝕏 (@PRABHASWARRlORS) February 27, 2025
Poster Ramp 🔥💥 pic.twitter.com/STYc3DAM7P