
कार में आग लगने पर गौतम सिंघानिया ने लेम्बोर्गिनी को घेरा, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
बेंगलुरु में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की स्पोर्ट्स कार में आग लगने की घटना को लेकर रेमंड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया ने कार निर्माता लेम्बोर्गिनी को घेरा है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है। इसमें लिखा, "यह अब कोई 'दुर्लभ घटना' नहीं रही। यह एक पैटर्न बन गया है। लेम्बोर्गिनी चुप क्यों है? उनकी कारों में आग क्यों लग रही है? क्या उनकी कारें सुरक्षित हैं? क्या उन्हें भारत में आने दिया जाना चाहिए?"
मामला
क्या है पूरा मामला?
बेंगलुरु में शानिवार (2 अगस्त) की शाम को शहर की एक सड़क पर करीब 10 करोड़ रुपये की कीमत वाली लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर स्पोर्ट्स कार में आग लग गई। यह कार सोशल मीडिया इनंफ्लुएंसर संजीव की थी, जिन्हें उनके इंस्टाग्राम हैंडल 'निम्मा माने मागा संजू' के नाम से जाना जाता है। आग की लपटें उठती देखने के बाद कुछ लोग आग बुझाने की कोशिश करते नजर आए। हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई।
अलोचना
सिंघानिया पहले भी कर चुके हैं आलोचना
यह पहली बार नहीं है जब रेमंड के प्रमुख ने लेम्बोर्गिनी पर निशाना साधा हो। पिछले अक्टूबर में उन्होंने सोशल मीडिया पर कंपनी के भारत और एशिया प्रमुखों को फटकार लगाई थी कि उन्होंने उनसे संपर्क नहीं किया। उन्होंने शिकायत की थी कि 3 अक्टूबर को टेस्ट ड्राइव के लिए लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो मुंबई में बीच सड़क पर खड़ी हो गई। सिंघानिया ने दावा किया कि डिलीवरी के 15 दिनों के भीतर ही उन्हें इस लग्जरी कार में समस्याएं आने लगीं।