Page Loader
मौनी रॉय की 'सलाकार' का टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

मौनी रॉय की 'सलाकार' का टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

Jul 21, 2025
01:38 pm

क्या है खबर?

मौनी रॉय को पिछली बार फिल्म 'द भूतनी' में देखा गया था, जिसे समीक्षकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। अब मौनी जल्द ही फिल्म 'सलाकार' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी, जिसके निर्देशक की कमान फारुक कबीर ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। अब 'सलाकार' का टीजर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है।

सलाकार

जानिए कब और कहां देख पाएंगे

'सलाकार' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। इस फिल्म का प्रीमियर 8 अगस्त, 2025 से जियो हॉटस्टार पर होगा। निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'दुनिया उन्हें कई नामों से जानती है, हम उन्हें सिर्फ एक नाम से जानते हैं, सलाकार।' मौनी के अलावा इस फिल्म में नवीन कस्तूरिया, मुकेश ऋषि और सूर्या शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट