LOADING...
जम्मू-कश्मीर: BSF ने कठुआ में एक व्यक्ति को पकड़ा, मोबाइल में पाकिस्तान से जुड़े कॉल मिले
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@BSF_Rajasthan)

जम्मू-कश्मीर: BSF ने कठुआ में एक व्यक्ति को पकड़ा, मोबाइल में पाकिस्तान से जुड़े कॉल मिले

लेखन गजेंद्र
Aug 04, 2025
03:16 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुछ संदिग्ध कॉल रिकॉर्ड मिले हैं। न्यूज18 ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि व्यक्ति को संवेदनशील सीमा क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान BSF के जवानों ने हिरासत में लिया है। व्यक्ति से फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह (SOG) पूछताछ कर रही है। अभी उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है।

जांच

मोबाइल फोन से मिली है आपत्तिजनक कॉल रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यक्ति के फोन की जांच करने पर उसमें कई ऐसी कॉल रिकॉर्ड मिली है, जो पाकिस्तान से आए थे। इनकी संख्या से कही ज्यादा है। कॉल के आधार पर व्यक्ति से पूछताछ कर जम्मू-कश्मीर की पुलिस उसके संपर्क की प्रकृति और सीमा पार गतिविधियों के संभावित संबंध का पता लगा रही है। व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इलाकों में भी तलाशी अभियान चल रहा है।

मुठभेड़

कुलगाम में जारी है मुठभेड़

इस घटना से अलग, कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जंगली इलाके में मुठभेड़ चल रही है। अभी तक यहां 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जबकि एक घायल हुआ है। सुरक्षा बल का एक जवान भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि इलाके में 5 से अधिक आतंकवादी छिपे होने की संभावना है। सुरक्षा बल ड्रोन और अन्य उपकरणों की सहायता से भी छानबीन कर रही है।