
शाहरुख खान 'किंग' के सेट पर हुए चोटिल, अब 1 महीने तक नहीं कर पाएंगे शूटिंग
क्या है खबर?
शाहरुख खान पिछले काफी समय से फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। शाहरुख के प्रशंसक उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग टल गई है। दरअसल, फिल्म के कुछ एक्शन सीन करते वक्त शाहरुख सेट पर चोटिल हो गए हैं।
रिपोर्ट
इलाज के लिए अमेरिका गए हैं शाहरुख
शाहरुख मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में कुछ बड़े एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान वह चोटिल हो गए। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक,शाहरुख अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका गए हैं। उन्हें मांसपेशियों में चोट लगी है। सूत्र ने बताया कि सर्जरी के बाद शाहरुख को काम से 1 महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। 'किंग' का अगला शेड्यूल अब शाहरुख के ठीक होने के बाद सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगा।
हादसे
शाहरुख की पहले भी हो चुकी कई सर्जरी
शाहरुख अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही सेट पर वापसी करेंगे। हालांकि, बताया जा रहा है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आइ है। शाहरुख कई बार शूटिंग के दौरान गंभीर चोट का शिकार हुए हैं। पिछले 60 सालों में उन्हें कई बार मेडिकल इमरजेंसी के दौर से गुजरना पड़ा है, लेकिन वो कभी रुके नहीं और बादशाह की तरह सबके दिलों पर राज किया है। उनके कंधे, घुटने और पीठ की भी सर्जरी हो चुकी है।
फिल्म
'किंग' के बारे में
'किंग' की शूटिंग मई, 2025 से शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में होगा और इसके बाद फिल्म की पूरी टीम यूरोप जाएगी। बाकी शूटिंग वही होगी। शाहरुख और सुहाना के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में हैं। वह इसमें शाहरुख की पूर्व प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। उधर अभिषेक बच्चन फिल्म के विलेन हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'किंग' अगले साल ईद पर रिलीज हो सकती है।