प्रभास ने रोका 'कल्कि 2' और 'सालार 2' का काम, जल्द करेंगे इस फिल्म का ऐलान
क्या है खबर?
पैन इंडिया स्टार प्रभास पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' लेकर आए थे और उनकी इस फिल्म ने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया था।
इससे पहले आई प्रभास की फिल्म 'सालार' भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी।
चर्चा थी प्रभास इन दोनों फिल्मों के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और ये जल्द ही दर्शकों के बीच होंगी, लेकिन अब खबर है कि इन दोनों ही फिल्मों के लिए अभी दर्शकों को लंबा इंतजार करना होगा।
रिपोर्ट
प्रशांत वर्मा की फिल्म के लिए तैयार प्रभास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास के खाते से एक और नई फिल्म जुड़ गई है। उन्होंने 'जय हनु-मान' के निर्देशक प्रशांत वर्मा की अगली फिल्म में काम करने के लिए रजामंदी दे दी है।
खबर है कि इस फिल्म को 'कल्कि 2' व 'सालार 2' से पहले बनाया जा रहा है।
प्रभास 'फौजी' और 'स्पिरिट' के बाद 'कल्कि 2' व 'सालार 2' के काम पर जुटने वाले थे, लेकिन फिलहाल इन दोनों ही फिल्मों का काम रोक दिया गया है।
योजना
सीक्वल फिल्मों से अभी दूरी बना रहे प्रभास
प्रभास ने अपनी योजनाओं में बदलाव किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभास निर्देशक मारुति के साथ फिल्म 'द राजा साब' में काम कर रहे हैं, जो इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में आने वाली है।
इसके बाद वह 'फौजी' और फिर संदीप रेड्डी वांगा के साथ 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू करेंगे। इनका काम निपटाने के बाद प्रभास, प्रशांत की फिल्म के लिए शूट करेंगे। वह फिलहाल सीक्वल फिल्मों में काम नहीं करना चाहते।
लुक टेस्ट
फिल्म के लिए प्रभास का होगा लुक टेस्ट
प्रभास आज हैदराबाद में इस फिल्म के लिए लुक टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। लुक टेस्ट के बाद इस प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
बहरहाल, प्रभास के प्रशंसक उनकी एक और नई फिल्म के बारे में जानकारी मिलने से बेहद खुश हैं और इसकी आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
होम्बले फिल्म्स इस पर पैसा लगा रहा है, जिसने 'KGF' फ्रैंचाइजी और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है।
उत्साह
साथ काम करने को उत्साहित हैं प्रशांत और प्रभास
जहां प्रभास ने 'कल्कि' और 'सालार' का काम रोक दिया है, वहीं प्रशांत ने भी मोक्षग्ना नंदमुरी के साथ अपनी अगली फिल्म को भी फिलहाल टाल दिया है। वह भी सीक्वल के बजाय एक नई कहानी पर काम करने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं।
प्रशांत और प्रभास दोनों ही एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह पहला मौका है, जब दोनों किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। जल्द ही फिल्म का ऐलान किया जाएगा।