Page Loader
'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज टली, क्या 'सैयारा' की दीवानगी देख पीछे हटे अजय देवगन?
'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज टली (तस्वीर: एक्स/@ADFFilms)

'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज टली, क्या 'सैयारा' की दीवानगी देख पीछे हटे अजय देवगन?

Jul 19, 2025
05:27 pm

क्या है खबर?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन इतना बड़ा धमाका कर लेगी, ये किसी ने नहीं सोचा था। शायद अजय देवगन ने भी नहींं। यही वजह है कि वह 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आई 'सैयारा' के ठीक 1 हफ्ते बाद यानी 25 जुलाई को 'सन ऑफ सरदार 2' लेकर आ रहे थे। हालांकि, अब 'सैयारा' के लिए दर्शकों की बढ़ती दीवानगी देख उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।

ऐलान

अब 1 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज तारीख आगे बढ़ा दी गई है। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों का दरवाजा नहीं खटखटाएगी। अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म अब 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। सोशल मीडिया पर अभिनेता और निर्माता अजय देवगन ने यह ऐलान किया है। साझा किए गए पोस्ट में लिखा है, 'जस्सी पाजी और उनकी टोली आपको 1 अगस्त, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दिखाई देगी।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

कारण

क्यों टाली गई फिल्म की रिलीज?

निर्माताओं की मानें वो दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं। फिलहाल इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है, वहीं संगीत पर भी काम चल रहा है। यही वजह है कि इसकी रिलीज आगे बढ़ाई गई है। उधर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि फिल्म की रिलीज टालने का असली कारण 'सैयारा' ही है, जो बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई है। हालांकि, अजय के रिलीज आगे बढ़ाने के फैसले की प्रशंसक तारीफ कर रहे हैं।

वापसीशद्ध

'सन ऑफ सरदार 2' में जस्सी बनकर लौट रहे अजय

अजय जब साल 2012 में फिल्म 'सन ऑफ सरदार' लेकर आए थे तो दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त थी। जस्सी रंधावा बनकर उन्होंने इस फ्रेंचाइजी में वापसी की है। फिल्म में ट्रेलर में कॉमेडी के साथ-साथ अजय ने एक्शन का भी तड़का लगाया है। मृणाल ठाकुर और रवि किशन भी इसका हिस्सा हैं। फिल्म में पहली बार मृणल, अजय के साथ इयक फरमाती दिखें।

कदम

'सैयारा' के डर के मारे निर्मातओं ने लिया ये फैसला?

उधर बताया जा हा है कि अजय जानते हैं कि उनकी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने का माद्दा रखती है। ऐसे में वो अपनी इस फिल्म को तब रिलीज करना चाहते हैं, जब सैयारा की दीवानगी थोड़ी कम हो जाए, नहीं तो इससे दोनों ही फिल्मों की कमाई प्रभावित होगा। 'सन ऑफ सरदार' एक बेहद लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म है, जिसके सीक्वल से साथ निर्माता कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।