Page Loader
अनुपम खेर और प्रभास पहली बार आए साथ, किया नई फिल्म का ऐलान
अनुपम खेर ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@AnupamPKher)

अनुपम खेर और प्रभास पहली बार आए साथ, किया नई फिल्म का ऐलान

Feb 13, 2025
11:30 am

क्या है खबर?

अनुपम खेर इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने स्वतंत्रता कार्यकर्ता जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है और उनकी अदाकारी की खूब तारीफ भी हो रही है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब अनुपम की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसमें वह सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आएंगे। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान हनु राघवपुडी ने संभाली है।

नई फिल्म

अनुपम की 544वीं की घोषणा

अनुपम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रभास और निर्माताओं के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'भारतीय सिनेमा के एकमात्र बाहुबली प्रभास के साथ अपनी 544वीं फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है। कमाल की कहानी है और क्या चाहिए जीवन में दोस्तों। जय हो।' इस फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन्स द्वारा किया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें