Page Loader
आमिर खान ला रहे लोकेश कनगराज के साथ फिल्म, करियर में पहली बार करेंगे ये कारनामा
आमिर खान साउथ के इस निर्देशक के साथ करेंगे धमाका

आमिर खान ला रहे लोकेश कनगराज के साथ फिल्म, करियर में पहली बार करेंगे ये कारनामा

Jun 05, 2025
12:39 pm

क्या है खबर?

आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। आने वाले समय में आमिर एक के बाद एक फिल्मों से पर्दे पर धमाका करने वाले हैं। एक ओर वो जहां अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' लेकर आ रहे हैं, वहीं राजकुमार हिरानी के साथ दादा साहेब फाल्के की बायोपिक और 'PK 2' पर भी काम कर रहे हैं और अब उन्होंने साउथ के नामचीन निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ भी अपनी फिल्म की पुष्टि कर दी है।

आगामी फिल्म

पहली बार सुपरहीरो बनेंगे आमिर

पिछले काफी समय से खबर आ रही थी कि आमिर ने 'लियो' के निर्देशक लोकेश के साथ हाथ मिलाया है। हालांकि, उनकी तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई थी और अब ये तय हो चुका है कि दोनों साथ आ रहे हैं। खुद मीडिया से हुई हालिया बातचीत में आमिर ने इस पर अपनी मोहर लगा दी है। आमिर की ये फिल्म सुपरहीरो पर आधारित होगी। कुछ ऐसा होगा, जो इससे पहले आमिर ने कभी नहीं किया।

उत्साह

लोकेश के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं आमिर

आमिर ने बताया कि लोकेश संग उनकी फिल्म फाइनल हो चुकी है। दादा साहेब फाल्के की बायोपिक का काम निपटाने के बाद वह अगले साल के मध्य तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि, आमिर ने फिल्म की कहानी पर बात नहीं की। उन्होंने कहा कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। हां, ये जरूर बोले कि लोकेश के साथ काम करने के लिए वह बेहद उत्साहित हैं और फिल्म काफी बड़े स्तर पर बनने वाली है।

किादार

सुपरहीरो बनकर दुनिया की बुरी ताकतों से लड़ेंगे आमिर

तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों की लोकप्रियता देख बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने साउथ के निर्माताओं के साथ हाथ मिलाया है. शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्म 'जवान' है, जिसका निर्देशन साउथ के निर्देशक एटली ने किया। ऐसा ही धमाल आमिर करने वाले हैं। लोकेश की फिल्म के जरिए आमिर पहली बार पर्दे पर सुपरहीरो के रूप में दिखेंगे, जिसका एक हाथ लोहे का होगा। अपने इस प्रोस्थेटिक हाथ से वो दुनिया की बुरी ताकतों से लड़ते दिखेंगे।

कैमियो

लोकेश की फिल्म 'कुली' में भी कैमियो कर रहे आमिर

बता दें कि लोकेश हमेशा से ही आमिर के बड़े प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने आमिर के साथ उनकी फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा' भी देखी थी। वह काफी समय से उनके साथ फिल्म करने की सोच रहे थे। अब जाकर उनकी यह इच्छा पूरी हुई है। लोकेश ने अपनी फिल्म 'कुली' में भी आमिर को एक स्पेशल कैमियो के लिए कास्ट किया है। उनकी इस पैन इंडिया फिल्म के हीरो रजनीकांत हैं। यह फिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होगी।