
'द बकिंघम मर्डर्स' की जान हैं करीना कपूर, जानिए फिल्म देख क्या बोले लोग
क्या है खबर?
करीना कपूर इन दिनों फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। आज यानी 13 सितंबर को उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों का रुख कर चुकी है। फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में सराहा गया था, वहीं इसमें करीना के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही थी।
इसके निर्देशक हंसल मेहता तो निर्माता एकता कपूर और सह-निर्माता खुद करीना ही हैं।
अब जबकि फिल्म दर्शकों के हवाले हो चुकी है तो आइए जानें ये लोगों को कैसी लगी।
कहानी
कहानी औसत, पर क्लाइमैक्स में दम
'द बकिंघम मर्डर्स' की कहानी जसमीत बामरा के इर्द गिर्द घूमती है। जसमीत एक जासूस है। इस किरदार को करीना ने पर्दे पर जिया है।
एक यूजर ने लिखा, 'कहानी भले ही औसत है, लेकिन जिस तरह से हंसल ने इसे कुरेदा है, वो जबरदस्त है।'
एक लिखते हैं, 'पूरी फिल्म देख बेचैनी रही कि आगे क्या होने वाला है।'
एक ने लिखा, 'भाई सब छोड़ो, फिल्म की एंडिंग गजब है।' एक लिखते हैं, 'सचमुच क्लाइमैक्स झकझोर कर रख देगा।'
अभिनय
करीना ने किया कमाल
फिल्म में अगर जिसकी सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है, वो करीना हैं। एक यूजर ने लिखा, 'करीना की कई फिल्में देखीं, लेकिन इतनी दमदार भूमिका में उन्हें पहली बार ही देखा।'
एक लिखते हैं, 'इस किरदार ने करीना की फिल्मावली में चार चांद लगा दिए हैं। अपने किरदार को वो ऐसे आत्मसात कर जाती हैं कि देखने वाला देखता रह जाता है।'
एक ने लिखा, 'यह फिल्म करीना की है और उनका प्रदर्शन दिल दहला देता है।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
The Buckingham Murders Review: Kareena Kapoor Khan Is Simply Exceptional In This Whodunit Thriller ⭐️⭐️⭐️ @KareenaK_FC
— Himanshu Aswal (Artist) (@Himanshaswal) September 13, 2024
Full Rveiew : https://t.co/DKagNXecoL#TheBuckinghamMurders #TheBuckinghamMurdersReview #KareenaKapoorKhan #HansalMehta #EktaKapoor pic.twitter.com/x5w4ATrbXa
जानकारी
शेफ रणवीर बरार भी चमके
उधर कुछ लोग शेफ रणवीर बरार के अभिनय के कायल हो गए हैं। एक ने उनकी तारीफ में लिखा, 'रणवीर ने मृतक बच्चे के पिता दलजीत कोहली का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया, लगता है मानों वह कितने मंझे हुए अभिनेता हों।'
निर्देशन
हंसल ने थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों की कर दी मौज
कुछ लोग हंसल के निर्देशन की भी तारीफ कर रहे हैं। एक लिखते हैं, 'रहस्यमई हत्याओं की कहानी तब ज्यादा ध्यान खींचती हैं, जब उन्हें वास्तविक तरीके से उकेरा जाता है। इस मामले में हंसल को 10 में से 10 अंक मिले हैं।'
एक ने लिखा, 'लंबे समय बाद एक शानदार क्राइम थ्रिलर फिल्म देख दिन बन गया।'
कुछ लोगों के मुताबिक एक जटिल, जानदार और संवेदनशील भूमिका के लिए करीना को चुनना हंसल का एकदम सटीक फैसला है।
प्रतिक्रिया
अब 'स्त्री 2' के जाने का समय आ गया?
एक यूजर ने लिखा, 'कुल मिलाकर यह फिल्म पूरी पैसा वसूल है।'
एक लिखते हैं, 'करीना का मनमोहक प्रदर्शन, अव्वल दर्जे का बैकग्राउंड म्यूजिक और गाने भी 1 नंबर। '
कुछ लोग करीना की फिल्म में इसलिए भी तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि वह अब चुनौतीपूर्ण किरदार करने से पीछे नहीं हट रही हैं और अपनी भूमिकाओं के साथ लगातार नए-नए प्रयोग कर रही हैं।
एक लिखते हैं, 'अब 'स्त्री 2' का सिनेमाघरों से विदाई का समय आ गया है।'