बॉक्स ऑफिस: सोमवार को घट गई फिल्म 'कुशी' की कमाई, चौथे दिन किया इतना कारोबार
क्या है खबर?
विजय देवरकोंड़ा की 'कुशी' ने 1 सितंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। इसमें उनकी जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ बनी है।
इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
यही वजह है कि फिल्म टिकट खिड़की पर पहले दिन से ही शानदार कारोबार कर रही है। हालांकि, फिल्म की कमाई में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है।
बॉक्स ऑफिस
'कुशी' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'कुशी' ने रिलीज के चौथे दिन महज 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 39.25 करोड़ रुपये हो गया है।
'कुशी' ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी।
जहां दूसरे दिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर 9.9 करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं तीसरे दिन फिल्म 10.1 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही।
कुशी
इन भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म
'कुशी' का निर्देशन शिवा निर्वाण ने किया है, फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
'कुशी' को आप हिंदी समेत तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में देख सकते हैं।
इसमें जयराम, सचिन खेडाकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, अली, रोहिणी और सरन्या प्रदीप जैसे कलाकार भी हैं।
'कुशी' से विजय ने लगभग 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। उन्हें पिछली बार अनन्या पांडे के साथ 'लाइगर' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।