'देवरा' रिव्यू: फिल्म देखने लायक है या नहीं? जानिए जाह्नवी कपूर को देख क्या बोले लोग
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्म 'देवरा' चर्चा में है। फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें मुख्य भूमिका 'RRR' के हीरो जूनियर एनटीआर हैं, वहीं इसके जरिए जाह्नवी कपूर ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखा है।
फिल्म आज यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में आ गई है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
आइए जानते हैं कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म देखकर जनता ने क्या कहा।
कहानी
कहानी को लेकर क्या बोले लोग?
कुछ लोग फिल्म के फर्स्ट हाफ की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को दूसरा भाग पसंद आ रहा है।
एक यूजर ने लिखा कि एक्शन से लबरेज यह फिल्म मनोरंजन का जबरदस्त डोज देती है, लेकिन दूसरा हाफ मजा किरकिरा कर देता है।
एक ने लिखा, 'फिल्म बेहतर है, पर शानदार नहीं।'
एक लिखते हैं, 'एनटीआर ने तो आग लगा दी। कहानी और बेहतर होती तो मजा आ जाता।'
एक्टिंग
एनटीआर ने जीता दिल
फिल्म में एनटीआर के एक्शन से लोग बेहद प्रभावित हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फिर छा गए एनटीआर। क्या जबरदस्त एंट्री की बॉस।' एक ने लिखा, 'अभी-अभी 'देवरा' देखी और मैं दंग रह गया। धांसू एक्शन।'
एक ने लिखा, 'एक्शन प्रेमियों को एनटीआर का धमाका। अब अगले भाग का इंतजार है।' एक लिखते हैं, 'भाई एक्शन ने दिमाग हिला डाला।'
एक ने लिखा कि आंखों से बातें कह जाने वाले एनटीआर कमाल हैं।
ट्विटर पोस्ट
यूजर ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर
Just finished watching #Devara and I’m blown away! 🤯 The visuals, the action, the performances... everything is top-notch. ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️#JrNTR absolutely delivers a powerhouse performance. This is shaping up to be the next big South Indian blockbuster, right up there with… pic.twitter.com/yCqSrSFPzV
— Rahul Kumar Pandey (@raaahulpandey) September 26, 2024
जानकारी
जाह्नवी ने नहीं किया प्रभावित
गांव की छोरी बनी जाह्नवी कपूर ने लोगों को निराश किया। एक ने लिखा, 'जाह्नवी शोपीस बनकर रह गईं।' एक लिखते हैं, 'उन्हें बस प्यार-मोहब्बत करने के लिए फिल्म में लिया गया है, वहीं विलेन 'भैरा' बने सैफ अली खान खूब वाहवाही लूट रहे हैं।
निर्देशन
निर्देशन के बारे में क्या बोले लोग?
एक यूजर ने कहा कि निर्देशक और बेहतर कर सकते थे, वहीं एक ने कहा कि वह फिल्म के किरदारों की गहराई में नहीं उतर सके।
एक लिखते हैं, 'जबरदस्त एक्शन सीन। सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन था, खासकर लड़ाई वाले दृश्यों में, लेकिन कहानी और बेहतर हो सकती थी।'
एक लिखते हैं, 'इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है। बेहद साधारण कहानी है, जो पहले ही सीन से सीक्वल का इशारा कर देती है।'
प्रतिक्रिया
फिल्म को मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, 'फर्स्ट हाफ वाहियात रहा, दूसरा थोड़ा बेहतर था, लेकिन घिसा-पिटा था। कुछ सीन और डांस के अलावा कुछ भी काम नहीं करता है। खराब बैकग्राउंड म्यूजिक और VFX के साथ पुरानी पटकथा या कहानी 'आचार्य' की तुलना में कोरताला का सबसे कमजोर काम।'
एक लिखते हैं, 'सिर्फ एनटीआर हैं फिल्म देखने की वजह।'
कुल मिलाकर फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं तो कुछ ने इसे नकार दिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#DevaraReview Overall a low-grade 1st half with a slightly better but still outdated 2nd half!
— N T R (@mokshagnafan) September 26, 2024
Apart from a few scenes and enjoyable dances, nothing else works.
Outdated screenplay/story with poor BGM and VFX. Kortala’s Weakest Work than #Acharya .
Rating: 1.75/5#Devara