बॉक्स ऑफिस: विजय देवरकोंडा की 'कुशी' की कमाई की रफ्तार धीमी, जानिए कुल कारोबार
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म 'कुशी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी साउथ की अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ बनी है। 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को पहले ही दिन से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। रिलीज के पहले 3 दिन 'कुशी' टिकट खिड़की पर करोड़ों रुपये बटोरने में सफल रही, लेकिन सोमवार से फिल्म की कमाई धीरे-धीरे घटती जा रही है।
'कुशी' ने 5 दिन में कमाए 38.40 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'कुशी' ने रिलीज के पांचवें दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38.40 करोड़ रुपये हो गया है। 'कुशी' ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन 9.9 करोड़ रुपये कमाए थे। रिलीज के तीसरे दिन 'कुशी' टिकट खिड़की पर 10.1 करोड़ रुपये और चौथे दिन 2.15 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
इन सितारों से सजी है फिल्म
'कुशी' का निर्देशन शिवा निर्वाण ने किया है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। यह फिल्म विजय और सामंथा के अलावा जयराम, सचिन खेडाकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, अली, रोहिणी और सरन्या प्रदीप जैसे कलाकार से सजी है। 'कुशी' को हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है। बता दें, विजय ने हाल ही में 'कुशी' की कमाई से जरूरतमंद परिवारों को 1 करोड़ रुपये दान करने का वादा किया है।