Page Loader
'कुशी': विजय देवरकोंडा का वादा, कमाई से करेंगे 100 परिवारों की मदद 
विजय देवरकोंडा का वादा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thedeverakonda)

'कुशी': विजय देवरकोंडा का वादा, कमाई से करेंगे 100 परिवारों की मदद 

Sep 05, 2023
03:39 pm

क्या है खबर?

मौजूदा वक्त में विजय देवरकोंडा फिल्म 'कुशी' को लेकर चर्चा में हैं। 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 'कुशी' 5 साल बाद उनकी पहली हिट है। इसे और खास बनाने के लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों से एक बड़ा वादा किया है। दरअसल, विजय ने विजाग में 'कुशी' के सफलता समारोह में भाग लिया और फिल्म की कमाई में से एक करोड़ रुपये 100 परिवारों को देने का वादा किया।

जश्न

विजय ने मनाया 'खुशी' की सफलता का जश्न 

विशाखापत्तनम में 4 सितंबर को 'कुशी' की सफलता का जश्न मानाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें विजय ने भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने फिल्म को बेशुमार प्यार देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद किया। उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी फिल्म की कमाई से जरूरतमंद परिवारों को एक करोड़ रुपये दान करेंगे। विजय ने कहा कि वह अपने प्रशंसकों के साथ 'खुशी' मनाना चाहते हैं और 100 परिवारों को एक-एक लाख रुपये का चेक देंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो