LOADING...
'ठग लाइफ' रिव्यू: पैसा वसूल या फिजूल, कमल हासन की फिल्म देख क्या बोली जनता?

'ठग लाइफ' रिव्यू: पैसा वसूल या फिजूल, कमल हासन की फिल्म देख क्या बोली जनता?

Jun 05, 2025
04:21 pm

क्या है खबर?

कमल हासन पिछले कई दिनों से फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक मणिरत्नम ने किया है। तृषा कृष्णन, अली फजल और रोहित सराफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म कैसी है, इसे लेकर एक्स पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए जानें जनता को कैस लगी दिग्ग्ज अभिनेता कमल हासन की ये फिल्म।

प्रतिक्रिया

दर्शकों के साथ ठगी कर गई फिल्म

एक ने लिखा, 'क्या बकवास फिल्म बनाकर रख दी? घटिया कहानी। न किरदारों में गहराई, ना कोई भाव।' एक लिखते हैं, 'इससे बढ़िया तो घर पर सो जाता। समय के साथ पैसा भी बर्बाद।' एक ने मण‍िरत्नम और कमल की फिल्म 'नायकन' का जिक्र कर लिखा, 'एक असफल प्रयास। 'नायकन' जैसी फिल्‍म सिर्फ एक ही बार बन सकती है। यह कमल हासन और मण‍िरत्नम दोनों का बहुत ही घटिया काम है। तृषा का रोल क्‍या है, पता नहीं। सबसे खराब।'

ट्विटर पोस्ट

लोगों को पसंद नहीं आई 'ठग लाइफ'

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पाेस्ट

निर्देशन

मणिरत्नम ने क्या सोचकर ये फिल्म बनाई?- यूजर

कइयों ने मणिरत्नम के निर्देशन में कमियां निकालीं और जमकर नाराजगी जाहिर की। एक ने लिखा, 'कभी नहीं सोचा था कि मणि इतनी बुरी फिल्म बना सकते हैं।' एक लिखते हैं, 'सही टॉर्चर किया। मणिरत्नम ने क्या सोचकर ये फिल्म बनाई?' एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'बड़ी निराशा हुई। मैं तो पूरी फिल्म भी नहीं देख पाया। मणिरत्नम के करियर की सबसे बेकार फिल्म।' एक कमेंट है, 'मणि ने दिल तोड़ दिया।' ज्यादातर लोगों ने फिल्म को उबाऊ बताया है।

ट्विटर पोस्ट

निर्देशक ने भी किया नाराज

फैंस की प्रतिक्रिया

कमल के प्रशंसक क्या बोले?

उधर कमल के प्रशंसक उनकी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'पूरी फिल्म में कमल हासन की एक्टिंग देखकर दंग रह गया। रहमान का संगीत इसकी बड़ी ताकत है। मजा आ गया।' एक ने लिखा, 'शानदार पहला हाफ, ये मूवी स्टाइल में शुरू होती है। कहानी पर अच्छी पकड़ बनी है। कमल हासन ने बहुत ही अच्छा काम किया है।' एक ने लिखा, 'कहानी से लेकर किरदार, संगीत फिल्म में सबकुछ लाजवाब है।'

अभिनय

कमल ने जीते दिल

जब कमल हासन, मणिरत्नम और एआर रहमान एक साथ आएं तो फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं, 'ठग लाइफ' के साथ ऐसा ही हुआ, लेकिन यह दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। फिल्म में बेशक कमल के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है, लेकिन इसकी कहानी को लोगों ने नकार दिया है। इसमें कमल, शक्तिवेल नाम के एक गैंगस्टर बने हैं। कमल पूरी फिल्म में छाए रहे, लेकिन उनकी उम्दा अदाकारी भी फिल्म को बचा नहीं पाई।