बॉक्स ऑफिस: विजय देवरकोंडा की 'कुशी' की कमाई में जबरदस्त उछाल, रविवार को कमाए इतने करोड़
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुशी' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। यही वजह है कि फिल्म टिकट खिड़की पर पहले दिन से ही शानदार कारोबार कर रही है। अब 'कुशी' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसे देखकर कह सकते हैं कि फिल्म को रविवार को छुट्टी का फायदा मिला है।
'कुशी' ने 3 दिन में कमाए 36.15 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'कुशी' ने रिलीज के तीसरे दिन 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.15 करोड़ रुपये हो गया है। 'कुशी' ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर 9.9 करोड़ रुपये कमाए थे। 'कुशी' के जरिए विजय ने 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। उन्हें पिछली बार 'लाइगर' में देखा गया था।
हिंदी में भी रिलीज हुई है 'कुशी'
'कुशी' में विजय और सामंथा के अलावा जयराम, सचिन खेडाकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, अली, रोहिणी और सरन्या प्रदीप जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म ने 1 सितंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। 'कुशी' को आप हिंदी समेत तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में देख सकते हैं। इसका निर्देशन शिवा निर्वाण ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर फिल्म के निर्माता हैं।