
धनुष अब बनेंगे 'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम, 'आदिपुरुष' वाले ओम राउत को मिली बड़ी जिम्मेदारी
क्या है खबर?
अभिनेता धनुष ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं और खूब वाहवाही लूटी हंं। वह न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी खूब लोकप्रिय हैं।
अब एक बार फिर धनुष चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, भारत के 'मिसाइल मैन' कहे जाने वाले देश के 11वें राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पर बायोपिक बनने जा रही है। इसका ऐलान भी हो गया है और इसके हीरो हैं धनुष।
ऐलान
कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई घोषणा
अब्दुल कलाम पर फिल्म बनने की मांग लंबे समय से हो रही थी। हर कोई मिसाइल मैन की कहानी जानने को बेताब था।
अब आखिरकार दर्शकों का ये इंतजार खत्म हो गया है और कलाम की बायोपिक का ऐलान हो गया है। फिल्म का नाम 'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' होगा।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की घोषणा की गई है। इसमें धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म से उनकी पहली झलक भी सामने आ चुकी है।
टीम
फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक
निर्देशक ओम राउत इस बायोपिक का निर्देशन करने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछली बार पैन इंडिया स्टार प्रभास को लेकर 'आदिपुरुष' बनाई थी।
फिल्म के प्रोडक्शन का काम 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले अभिषेक अग्रवाल और टी-सीरीज के भूषण कुमार मिलकर संभाल रहे हैं।
इस फिल्म की कहानी साईविन क्वाद्रस ने लिखी है, जो इससे पहले सोनम कपूर की 'नीरजा' और अजय देवगन की 'मैदान' जैसी दमदार बायोपिक फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं।
कहानी
कलाम का सफरनामा पर्दे पर लाएगी फिल्म
फिल्म में कलाम के बचपन से लेकर भारत के मिसाइल प्रोजेक्ट्स में योगदान और राष्ट्रपति बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. इस बायोपिक की कहानी डॉ. कलाम की बुक 'विंग्स ऑफ फायर' से प्रेरित होग।
ओम राउत ने इस बारे में कहा, "आज के दौर में जहां असली नेताओं की कमी है, वहां कलाम जी राजनीति से ऊपर उठे एक असाधारण इंसान थे। उनकी कहानी को पर्दे पर लाना एक बड़ी जिम्मेदारी और एक रचनात्मक चुनौती है।"
उत्साह
धनुष के प्रशंसकों ने कर दी ये भविष्यवाणी
उधर धनुष ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा कर लिखा, 'मैं सचमुच धन्य महसूस कर रहा हूं। प्रेरणादायक और उदार नेता अपने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर का जीवन पर्दे पर लाने के निभाने के लिए गहराई से कृतज्ञ हूं।'
धनुष के फैंस ने पहले ही कह दिया है कि ये फिल्म हिट होने वाली है। एक ने उनके पोस्ट पर लिखा, 'राष्ट्रीय पुरस्कार पक्का है।' एक कमेंट है, 'भाई आप तो कमाल हैं, पर बस निर्देशक पर भरोसा नहीं ।'
ट्विटर पोस्ट
धनुष के फैंस ने भी किया पोस्ट
. @dhanushkraja in & as #KALAM
— Dhanush Fans Squad 🇮🇩 (@Dhanush_Squads) May 21, 2025
A Biopic of THE GREATEST A. P. J. Abdul Kalam 🫡
Produced by @TSeries. #Dhanush
From Rameswaram to Rashtrapati Bhavan, the journey of a legend begins…
India’s Missile Man is coming to the silver screen.
Dream big. Rise higher. 🌠#KALAM pic.twitter.com/CrhdteWhLu