Page Loader
रणदीप हुड्डा बॉलीवुड पर बोले- यहां एक 'स्त्री' चल गई तो सब हॉरर कॉमेडी बनाएंगे अब
रणदीप हुड्डा ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड पर बोले- यहां एक 'स्त्री' चल गई तो सब हॉरर कॉमेडी बनाएंगे अब

Mar 29, 2025
10:22 am

क्या है खबर?

रणदीप हुड्डा अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में देखा गया था और इस फिल्म में उनके काम की बड़ी तारीफ हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली रणदीप बोले थे कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था। जरूरत पड़ने पर बॉलीवुड के किसी एक आदमी ने भी उनकी मदद नहीं की थी। हाल ही में फिर उन्होंने बॉलीवुड पर तंज कसा।

दो टूक

"पूरा बॉलीवुड भेड़-चाल में शामिल है"

इंडियन एक्सप्रेस के दिल्ली में हुए हालिया कार्यक्रम में रणदीप ने कहा, "बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति को मैं सिर्फ भेड़-चाल नाम दूंगा। यह सोशल मीडिया ट्रेंड की तरह है। एक या दो बार फिर से रिलीज की गई फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बॉलीवुड कुछ नया करने के बजाया चले-चलाए या लोकप्रिय चीजों के पीछे भागता है। ये बस एक ही ढर्रे पर चलता है।"

कमी

यहां रचनात्मकता की कोई जगह नहीं- रणदीप

रणदीप कहते हैं, "अगर कोई एक चीज काम करती है, तो वैसी ही चीजें बनने लगती हैं। सबको वही बनाना है। अभी सबको स्त्री के बाद हॉरर कॉमेडी बनाना है। बतौर एक्टर मुझे नहीं लगता कि यह कोई मापदंड होना चाहिए। आप क्यों किसी की देखा-देखी फिल्में बना रहे हैं? ऐसी ही कई चीजाें की वजह से बॉलीवुड पर संकट चल रहा है। रचनात्मकता या प्रयोग के लिए यहां बहुत कम जगह है। हमने खुद को अलग-थलग कर लिया है।"

सराहना

रणदीप ने की अपनी तारीफ

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रणदीप बोले, "प्रयोग अब केवल OTT प्लेटफॉर्म पर ही संभव है। हालांकि, मुझे लगता है कि ये भी सब्सक्रिप्शनके पीछे भाग रहा है, लेकिन फिर भी यहां संभावनाएं हैं। किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो अपने पैर जमाए। उम्मीद है कि वह मैं ही हूं, क्योंकि मैं दोनों ही काम करना चाहता हूं। मैं कुछ प्रयोगात्मक करने की कोशिश कर रहा हूं और ऐसा विषय चुन रहा हूँ जो ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ सके।"

तारीफ

रणदीप ने की दक्षिण भारतीय सिनेमा की तारीफ

रणदीप साउथ की तारीफ में कहते हैं, "साउथ के निर्माता-निर्देशक अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। उनका काम बहुत अलग है। मैं वास्तव में उनके काम की प्रशंसा करता हूं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वे अभी भी अपनी संस्कृति के बारे में फिल्में बनाने की की कोशिश कर रहे हैं। 'पुष्पा' के पास सिक्स-पैक एब्स नहीं हैं, उसकी दाढ़ी है और उसका कंधा टेढ़ा है, जबकि तथाकथित बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता और अभिनेता एब्स बनाने में व्यस्त हैं।"

जानकारी

सनी देओल के साथ जाट में नजर आएंगे रणदीप

रणदीप के मुताबिक, बॉलीवुड को अपने तौर-तरीकों में फेरबदल करने की जरूरत है। बता दें कि रणदीप जल्द ही सनी देओल के साथ एक्शन फिल्म 'जाट' में नजर आएंगे। इसमें वह विलेन बने हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल, 20234 में रिलीज होने वाली है।