LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 80 करोड़ के करीब पहुंची 'जरा हटके जरा बचके', 'आदिपुरुष' का ऐसा रहा हाल
'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में उछाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

बॉक्स ऑफिस: 80 करोड़ के करीब पहुंची 'जरा हटके जरा बचके', 'आदिपुरुष' का ऐसा रहा हाल

लेखन मेघा
Jun 25, 2023
11:21 am

क्या है खबर?

'आदिपुरुष' अपने संवाद और खराब VFX को लेकर रिलीज के बाद से ही लोगों के निशाने पर है। फिल्म को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं तो इसकी कमाई पर भी असर दिख रहा है। इसके अलावा 'जरा हटके जरा बचके' चौथे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रही है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' की कमाई में दूसरे दिन बढ़त दिखी है। आइए जानते हैं फिल्मों का कलेक्शन।

कमाई

'आदिपुरुष' ने किया इतना कलेक्शन

प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज का यह दूसरा हफ्ता चल रहा है। फिल्म को शुरुआत से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा था और अब आए दिन इसका कलेक्शन घटता या बढ़ता रहता है। सैकनिल्क के अनुसार, 9वें दिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त दिखी है। शुक्रवार को इसने 3.40 करोड़ रुपये कमाए थे तो शनिवार को इसकी कमाई 5.25 करोड़ रही है। ऐसे में अब इसका कलेक्शन 268.55 करोड़ हो गया है।

कमाई

200 करोड़ कमाने वाली साल की तीसरी फिल्म है 'आदिपुरुष'

'आदिपुरुष' के संवादों को लेकर बवाल मचा हुआ, लेकिन शुरुआती 3 दिनों में यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने में सफल रही थी। 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अभी 9 दिन में 268.55 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, जो बजट के मुकाबले कम ही है। हालांकि, यह 200 करोड़ कमाने वाली साल की तीसरी फिल्म बन चुकी है। इससे पहले शाहरुख खान की 'पठान' 543.09 करोड़ और 'द केरल स्टोरी ' 241.74 करोड़ कमा चुकी है।

Advertisement

कमाई

'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में हुआ इजाफा

'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल और सारा अली खान की मिडिल क्लास कपल की कहानी को दर्शक पसंद कर रहे हैं और ऐसे में यह अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और अब 4 हफ्ते बाद वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़त दिखी है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 23वें दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कलेक्शन 76.14 करोड़ हो गया है।

Advertisement

कमाई

 दूसरे दिन ऐसा रहा '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का प्रदर्शन

मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' से अविका गौर ने बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म पहले दिन जहां 1.64 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी तो दूसरे दिन इसकी कमाई में मामूली सी बढ़त दिखी है। सैकनिल्क के अनुसार, '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने शनिवार को 2 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसकी कुल कमाई 3.64 करोड़ हो गई है।

Advertisement