पलक तिवारी की 'रोमियो S3' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
श्वेता तिवारी की बेटी और अभिनेत्री पलक तिवारी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वह संजय दत्त और मौनी रॉय अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आ रही हैं। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाती नहीं दिख रही है।
'द भूतनी' की असफलता के बाद पलक फिल्म 'रोमियो S3' में नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार ठाकुर अनूप सिंह के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने 'रोमियो S3' का ट्रेलर जारी कर दिया है।
ट्रेलर
16 मई को रिलीज होगी फिल्म
'रोमिया S3' में अनूप पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं पलक फिल्म में उनकी प्रेमिका बनी हैं।
फिल्म में अनूप डबल रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर में वह जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान गुड्डू धनोआ ने संभाली है तो वहीं पेन स्टूडियो ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है।
बता दें कि यह फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
PEN STUDIOS - GUDDU DHANOA UNVEIL 'ROMEO S3' TRAILER – 16 MAY 2025 RELEASE... Team #RomeoS3 – starring #ThakurAnoopSingh and #PalakTiwari in the lead roles – unveils #RomeoS3Trailer.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2025
All set for a theatrical release on 16 May 2025.
🔗: https://t.co/9qcAoNmBwv
Directed by… pic.twitter.com/UL1HFLJSNX