
राम चरण के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा, 'RC16' के शीर्षक से उठ गया पर्दा
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण आज यानी 27 मार्च को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, राम चरण की आगामी फिल्म 'RC16' के शीर्षक से पर्दा उठ गया है।
इसके साथ फिल्म से राम चरण की पहली झलक भी सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
इस फिल्म में अभिनेता का अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा।
नाम
जाह्नवी कपूर के साथ बनी है राम चरण की जोड़ी
राम चरण की आगामी फिल्म का नाम 'पेड्डी' रखा गया है। इस फिल्म में राम चरण की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
फिल्म के निर्देशक की कमान बुची बाबू सना ने संभाली है।
'पेड्डी' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पहली झलक
𝐀 𝐌𝐀𝐍 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐋𝐀𝐍𝐃, 𝐀 𝐅𝐎𝐑𝐂𝐄 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐍𝐀𝐓𝐔𝐑𝐄 ❤️🔥#RC16 is #PEDDI 🔥💥
— Vriddhi Cinemas (@vriddhicinemas) March 27, 2025
Happy Birthday Global Star @AlwaysRamCharan ✨#HBDRamCharan#RamCharanRevolts@NimmaShivanna #JanhviKapoor @BuchiBabuSana @arrahman @RathnaveluDop @artkolla @NavinNooli… pic.twitter.com/LSfS1B7UDn