
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से भी उठ पर्दा
क्या है खबर?
आमिर खान को पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह पिटी।
अब आमिर फिल्म 'सितारे जमीन पर' नजर आएंगे। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए आमिर करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।
आखिरकार 'सितारे जमीन पर' का पहला पोस्टर सामने आ गया है। इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
सितारे जमीन पर
20 जून को रिलीज होगी फिल्म
'सितारे जमीन पर' से आमिर की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वह कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'सितारे जमीन पर' के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है, जिन्हें 'शुभ मंगल सावधान' के लिए जाना जाता है।
आमिर ने फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ किया है। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
A film celebrating love, laughter and happiness.#SitaareZameenPar #SabkaApnaApnaNormal, 20th June Only In Theatres.@geneliad @r_s_prasanna @aparna1502 @AroushDatta #GopiKrishnanVarma #VedantSharmaa #NamanMisra #RishiShahani #RishabhJain #AshishPendse #SamvitDesai… pic.twitter.com/y9ohQkBSSQ
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 5, 2025