
तापसी पन्नू ला रहीं 'हसीन दिलरुबा 3', फिर दिल दहलाएगी इश्क, इंसाफ और इंतकाम की कहानी
क्या है खबर?
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से एक 'हसीन दिलरुबा' है, जिसका दूसरा भाग 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी आ चुका है।
अब तापसी इसका तीसरा भाग 'हसीन दिलरुबा 3 लेकर आ रही हैं।
कुछ ही समय पहले इस फिल्म की राइटर और निर्माता कनिका ढिल्लों ने इस ओर इशारा किया था और अब आखिरकार तापसी फिर दिलरुबा बनकर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट
पहले से ज्यादा धमाकेदार होगी तीसरे भाग की कहानी
मिड डे के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। अगले भाग में रानी और रीशू की प्रेम कहानी और दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ेगी। तीसरी किस्त पिछली दोनों फिल्मों से ज्यादा धमाकेदार होगी। फिल्म में खूब ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस होगा।
तापसी ने फिल्म 'गांधारी' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिलहाल वह अनुभव सिन्हा संग एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस साल के अंत तक तापसी 'हसीन दिलरुबा 3' की शूटिंग शुरू करेंगी।
पहली फिल्म
पहली बार कब पर्दे पर आई थी 'हसीन दिलरुबा'?
साल 2021 की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में तापसी, विक्रांत मैसी और हर्षवर्द्धन राणे ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। फिल्म में प्यार, धोखा और बदले की दिल दहला देने वाली कहानी देखने को मिली थी।
इसके बाद साल 2024 में एक बार फिर दर्शकों को इसके सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में ऐसी ही कहानी पर्दे पर देखने को मिली। हालांकि, दूसरे भाग में हर्षवर्धन की जगह सनी कौशल ने ली।
आगामी फिल्में
तापसी की आने वाली दूसरी फिल्में
तापसी जल्द ही फिल्म 'गांधारी' में नजर आएंगी। फिल्म में तापसी बदले की आग में झुलस रही एक खूंखार मां की भूमिका निभाने वाली हैं। उनकी यह फिल्म भी कनिका ढिल्लों ही बना रही हैं। फिल्म में तापसी जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी।
इसके अलावा तापसी को फिल्म 'वो लड़की है कहां' में भी देखा जाएगा। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में तापसी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगी। प्रतीक गांधी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।