
'आदिपुरुष' के निर्माताओं पर FIR दर्ज कराने की मांग, AICWA ने अमित शाह को लिखा पत्र
क्या है खबर?
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद से शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई तो अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
पत्र में एसोसिएशन की ओर से 'आदिपुरुष' के निर्देशक, सह-लेखक मनोज मुंतशिर और निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है।
विस्तार
टिकट की कीमत कम करने पर भी जताई आपत्ति
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, यह पत्र ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने गृह मंत्री को लिखा है।
उन्होंने 'आदिपुरुष' पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
साथ ही उन्होंने फिल्म के टिकट की कीमत कम कर उसे सिनेमाघरों में दिखाने पर भी आपत्ति जताई है।
उनका कहना है कि निर्माता मल्टीप्लेक्स में रियायती टिकट बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं, जिससे लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन का शाह को पत्र
All India Cine Workers Association writes to Union Home Minister Amit Shah and Mumbai Police demanding registration of a case against producer, director and writer of movie Adipurush pic.twitter.com/9IId3SE0qx
— ANI (@ANI) June 24, 2023
विस्तार
रामायण का मजाक उड़ाने का लगाया आरोप
गृह मंत्री को उन्होंने पत्र में लिखा, 'हम आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि आदिपुरुष के निर्देशक राउत, लेखक मुंतशिर और निर्माता भूषण कुमार की टी-सीरीज और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।'
उनका कहना है कि फिल्म में ज्यादातर किरदारों के संवाद, वेशभूषा और कहानी तो गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है, जो रामायण का मजाक उड़ाने जैसा है। यह सब अस्वीकार्य है इसलिए सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
कमाई
रद्द हो रहे फिल्म के शो
'आदिपुरुष' का अभी तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 263.15 करोड़ हो गया है, लेकिन इसकी कमाई में गिरावट हो रही है। ऐसे में सिनेमाघरों में एक हफ्ते बाद ही शो रद्द होने लगे हैं।
ANI से बातचीत करते हुए मुंबई के एक सिनेमाघर मालिक मनोज देसाई ने कहा, "कल हमारे यहां 2 शो रद्द हो गए। आज भी 1 शो रद्द हो सकता है। ऐसे में जल्द फिल्म सिनेमाघरों से उतर जाएगी। हमारे साथ-साथ कई सिनेमाघर मालिकों को नुकसान हुआ है।"
कास्ट
डायलॉग में बदलाव के बाद भी कम नहीं हुआ विरोध
'आदिपुरुष' में प्रभास राघव, कृति सैनन जानकी, सैफ अली खान लंकेश, सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नागे हनुमान के रूप में नजर आए हैं।
फिल्म में ऐसे कई संवाद हैं, जिनको लेकर खूब बवाल मचा था। ऐसे में निर्माताओं ने इनमें बदलाव का ऐलान किया।
सबसे ज्यादा विवाद हनुमान के डायलॉग पर हुआ था, जिसे बदल भी दिया गया है, लेकिन फिर भी विवाद कम नहीं हुआ।
देश में जगह-जगह फिल्म के खिलाफ अभी भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
विस्तार
नेपाल में फिल्म पर प्रतिबंध बरकरार
नेपाल में 'आदिपुरुष' के साथ ही सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई थी।
हालांकि, अब हिंदी फिल्में फिर से नेपाल में दिखाई जा रही हैं, लेकिन 'आदिपुरुष' पर प्रतिबंध बरकरार है।
ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में सीता माता को भारत की बेटी बताया गया है और नेपाल का कहना है उनका जन्म नेपाल के तराई वाले जनकपुर में हुआ था।
ऐसे में जब तक फिल्म में यह तथ्य ठीक नहीं होगा फिल्म सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचेगी।