LOADING...
'सरदार 2' से कार्थी की पहली झलक जारी, हिंदी समेत इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म  
'सरदार 2' से कार्थी की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: एक्स/@Prince_Pictures)

'सरदार 2' से कार्थी की पहली झलक जारी, हिंदी समेत इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म  

Mar 31, 2025
12:45 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता कार्थी पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'सरदार 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह साल 2022 में आई तमिल फिल्म 'सरदार' का सीक्वल है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ईद के खास मौके पर यानी 31 मार्च को निर्माताओं ने 'सरदार 2' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें कार्थी का धांसू अवतार दिख रहा है। आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।

पोस्टर

कब रिलीज होगी फिल्म?

'सरदार 2' के पहले पोस्टर में कार्थी हाथ में तलवार पकड़े नजर आ रहे हैं। उनका धाकड़ अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। यह फिल्म 30 माई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के निर्देशन की कमान पीएस मिथ्रान ने संभाली है। इसमें एस जे सूर्या, मालविका मोहनन, आशिका रंगनाथ और राजिशा विजयन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर