Page Loader
कान्स 2025: बनारसी साड़ी पहन रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या राय, मांग में लगाया सिंदूर 
कान्स 2025 से सामने आया ऐश्वर्या राय का लुक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@manishmalhotra05)

कान्स 2025: बनारसी साड़ी पहन रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या राय, मांग में लगाया सिंदूर 

May 22, 2025
09:43 am

क्या है खबर?

कान्स फिल्म फेस्टिवल हो और भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय उसमें शिरकत न करें, ऐसा भला कैसे हो सकता है। इस समारोह की रौनक उनके बिना अधूरी सी लगती है। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या अपना जलवा बिखेरती नजर आईं और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने सबका दिल जीत लिया। कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या सफेद और गोल्डन रंग की बनारसी साड़ी पहनकर पहुंचीं।

लुक

मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की ऐश्वर्या की साड़ी 

ऐश्वर्या ने इस दौरान उन्होंने गले में महारानी हार पहना था, साथ ही मांग में सिंदूर लगाया था। इसी के साथ ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ये सिंदूर भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' से प्रेरित है। ऐश्वर्या की यह साड़ी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। उनके गहनों में 500 कैरेट से ज्यादा मोजाम्बिक माणिक और 18 कैरेट सोने में बिना कटे हीरे जड़े हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें 

तारीफ

2002 में किया था कान्स में डेब्यू 

ऐश्वर्या का लुक हर साल चर्चा में रहता है। इस बार भी उनका ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। प्रशंसक अभिनेत्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा, 'क्वीन आ गई है, आपका लुक बहुत अच्छा है।' एक लिखते हैं, 'बहुत प्यारी लग रही हैं आप।' बता दें ऐश्वर्या 2002 में पहली बार फिल्म 'देवदास' के प्रीमियर के लिए कान्स में शामिल हुई थीं। इसके बाद से वह लगातार इस समारोह में नजर आ रही हैं।